खेतों में चरते हुए भेड़
Sheep Business Profit: सुल्तानपुर के रहने वाले राम अवध इन दिनों कमाल कर रहे हैं. राम अवध की आयु लगभग 60 वर्ष से अधिक है, लेकिन उन्होंने इस उम्र में भी अपने पारिवारिक और पारंपरिक व्यवसाय भेड़ पालन को नहीं छोड़ा. वो आज अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. लोकल 18 से बातचीत के दौरान राम अवध ने बताया कि उनके पास 50 से अधिक भेड़ हैं, जिनका पालन कर वो तगड़ी कमाई कर रहे हैं.
भेड़ पालन से कर रहे हैं कमाई
किसान राम अवध ने बताया कि एक भेड़ को तैयार होने में औसतन 6 से 7 महीने लगता है. हालांकि, यह आंकड़ा भेड़ों को खाने पिलाने पर भी निर्भर करता है. अगर इनको दाना ठीक मात्रा में दिया जाए, तो भेड़ 5 महीने में ही तैयार हो सकते हैं. आपको बता दें कि राम अवध के पास खेती की जमीन नहीं है, इसलिए उन्होंने भेड़ पालन का व्यवसाय किया है.
3-4 लाख की होती है कमाई
उन्होंने भेड़ पालन ऊन के लिए नहीं किया. लेकिन भेड़ों को बेचकर वो प्रतिवर्ष लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं, जिसमें 6 माह में एक भेड़ की कीमत लगभग 6 से 7 हजार रुपए होती है. इस हिसाब से प्रत्येक वर्ष लगभग 50 भेड़ राम अवध द्वारा बेचा जाता है और 3 से 4 लाख रुपए की कमाई की जाती है.
इसे भी पढ़ें – न मशीन की जरूरत…न कोई नौकर, इस काम को घर बैठे कर सकते हैं आप, हजारों में होगी कमाई
देशी प्रजनन को बढ़ावा
वैसे तो आज के इस वैज्ञानिक युग में जानवरों के वंश को बढ़ाने के लिए डॉक्टरों द्वारा क्रॉस करने की व्यवस्था की जाती है, लेकिन किसान राम अवध ने नर भेड़ को भी पाल रखा है जिससे वह देशी प्रजनन को बढ़ावा दे रहे हैं.
कई किसान कर रहे हैं ऐसा
कुछ समय पहले तक किसान पशुपालन कर सिर्फ दूध का बिजनेस कर रहे थे. इससे मुनाफा होता था, लेकिन ज्यादा नहीं. वहीं, आजकल कई किसान नए-नए तरीके अपना रहे हैं, जिससे तगड़ा मुनाफा हो रहा है.
Tags: Agriculture, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 16:07 IST