रोहतास. राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-120 (नासरीगंज-बिक्रमगंज-डुमरांव) पर सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए बिक्रमगंज अनुमंडल प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. 18 नवंबर 2024 से सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक इस मार्ग पर सभी प्रकार के भारी वाहनों (जैसे ट्रक, डंपर, ट्रैक्टर) के परिचालन पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है. यह रोक अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी.
कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, गया ने बताया कि नासरीगंज से बिक्रमगंज तक सड़क निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. हालांकि, बिक्रमगंज से डुमरांव खंड में काम तेजी से चल रहा है. इस खंड पर बिजली के खंभों का स्थानांतरण, वृक्षों का कटाव और पुनर्स्थापन, दर्जनों पुल-पुलियों का निर्माण और सड़क का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य हो रहा है. लेकिन, दिन के समय भारी वाहनों की अधिक संख्या के कारण बार-बार ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. इससे न केवल निर्माण कार्य में बाधा आ रही है, बल्कि हर समय दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है. इसी समस्या को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन ने भारी वाहनों के दिन में परिचालन पर रोक लगाने का फैसला लिया है.
वैकल्पिक मार्ग निर्धारित
- नासरीगंज से आरा, बक्सर, मलियाबाग, जगदीशपुर और पीरो जाने वाले वाहन बडिहा मोड़ से बिहटा-पीरो मार्ग का उपयोग करें.
- नासरीगंज से सासाराम जाने वाले वाहन आयर कोठा-अकोढ़ी गोला मार्ग का उपयोग करें.
अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
अनुमंडल प्रशासन ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों और थानाध्यक्षों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि निर्धारित समयावधि में एनएच-120 पर भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहे.
सहयोग की अपील
प्रशासन ने नागरिकों और वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है. उनका कहना है कि इस रोक का उद्देश्य निर्माण कार्य को सुरक्षित और समय पर पूरा करना है. साथ ही सड़क निर्माण कार्य के दौरान लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है.
Tags: Bihar News, Local18, Traffic Alert
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 12:28 IST