ग्वालियर. ग्वालियर में एक संगीन मामला सामने आया है. ग्वालियर 15 विधानसभा के लक्ष्मण तिलैया पर रहने वाली 91 वर्ष की सन्यासिनी शांति बाई ने बिजली घर के द्वारा दी जा रही प्रताड़ना के कारण अपनी शिकायत पत्र में लिखा यदि मेरी मृत्यु हो जाती है तो इसका कारण बिजली घर होने वाला है. कई सालों से बिजली घर के द्वारा दिया जा रहा है गलत बिल वृद्ध सन्यासिनी बेहद परेशान है.
मेरी मृत्यु का कारण होगा ग्वालियर बिजली विभाग
ग्वालियर के लक्ष्मण तिलैया हनुमान घाटी पर रहने वाली सन्यासिनी शांति बाई पिछले कई वर्षों से बिजली घर के द्वारा दिए जा रहे हैं गलत बिल से परेशान है. शांति बाई का कहना है उनके द्वारा जो बिजली उपयोग की जा रही है वह कम है. जो मीटर रीडर वहां पर आते हैं वे भ्रष्टाचार करते हैं. आसपास के लोगों से पैसे वसूल करते हैं. जो लोग पैसे दे देते हैं उनका बिल कम कर दिया जाता है. जो लोग उनके इस मनमानी को नहीं मानते हैं उन्हें बढ़ा करके गलत बिल दे दिया जाता है.
पिछले कई सालों से महंत शांतिबाई का बिल बहुत ज्यादा आ रहा है. इस कारण से परेशान होकर उन्होंने बिजली घर में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने लिखा है यदि उन्हें इसी प्रकार से मानसिक प्रताड़ना दी गई तो उनकी मृत्यु का कारण बिजली घर के कर्मचारी होने वाले हैं .
कर्मचारी करते हैं बदतमीजी
महंत शांति बाई अपने मंदिर में रहती हैं. इनकी उम्र लगभग 91 वर्ष है. आय का कोई स्रोत नहीं है न ही कोई सरकारी सहयोग है. बिजली घर के कर्मचारी पूरे क्षेत्र में अवैध भ्रष्टाचार के माध्यम से पैसे की उगाही करते हैं. ऐसा आरोप महंत शांति बाई का है.
वे लोग जानबूझकर हर महीने भ्रष्टाचार के पैसे ना देने के कारण उनके मीटर की रीडिंग बढ़ा देते हैं. बाद में जब वे उनसे निवेदन करती हैं कि उनके साथ ऐसा ना किया जाए तो उन्हें वसूली कर्मचारी एवं मीटर रीडर के द्वारा धमकियां दी जाती हैं. इसी वजह से अंत में परेशान होकर महंत शांति बाई ने बिजली घर के उच्च अधिकारियों को एप्लीकेशन के माध्यम से यह बताया है कि उन्हें लगातार मीटर रीडर के द्वारा एवं बिजली घर स्टाफ के द्वारा मानसिक प्रताड़ना और गलत बिल के माध्यम से परेशान किया जाता है. वे लगातार कई सालों से इसी वजह से बीमार रहने लगी हैं और यदि उनकी मृत्यु होती है तो उसका कारण ग्वालियर का बिजली विभाग, मीटर रीडर एवं वरिष्ठ अधिकारी होंगे.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Electricity Bills, Gwalior news, Jyotiraditya Scindia, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 20:26 IST