पुरुष हॉकी टीम की सांकेतिक तस्वीर.
गौरव झा / नालंदा: बिहार के खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. ऐतिहासिक स्थल राजगीर में 27 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक पुरुष हॉकी एशिया कप का आयोजन होगा. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में एशिया की सर्वश्रेष्ठ हॉकी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी. यह आयोजन न केवल बिहार, बल्कि पूरे भारत के लिए खास है, क्योंकि इससे पहले बिहार ने महिला हॉकी एशिया कप की सफल मेजबानी की थी. उस प्रतियोगिता में भारतीय महिला टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी.
टूर्नामेंट में शामिल होंगी आठ टीमें
पुरुष हॉकी एशिया कप में कुल आठ टीमें भाग लेंगी, जिनमें भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, और चीन जैसे मजबूत दावेदार शामिल हैं. इसके अलावा, एशियन हॉकी फेडरेशन (AHF) के क्वालीफायर टूर्नामेंट से दो और टीमें इस प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाएंगी. यह टूर्नामेंट न केवल प्रतिष्ठा का सवाल है, बल्कि 2026 के हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफिकेशन का अवसर भी प्रदान करता है.
राजगीर: ऐतिहासिक स्थल से खेल का केंद्र
राजगीर, अपनी ऐतिहासिक धरोहर और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध, एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन का केंद्र बनने जा रहा है. बिहार के खेल निदेशक रविंद्रन शंकर ने बताया कि एशिया की सभी प्रमुख हॉकी टीमें यहां मैच खेलने आएंगी. हालांकि, प्रतियोगिता की तिथियों की आधिकारिक घोषणा अभी लंबित है, लेकिन आयोजन को लेकर उत्साह चरम पर है.
खेल और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
इस आयोजन से बिहार को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी. साथ ही, यह आयोजन राज्य के पर्यटन और खेल क्षेत्रों के विकास के नए रास्ते खोलेगा. राजगीर में होने वाला यह टूर्नामेंट बिहार की खेलों में बढ़ती भूमिका को रेखांकित करेगा.
प्रशंसकों और खेल प्रशासकों में उत्साह
राजगीर में इस आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों में भारी उत्साह है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार दर्शकों के बैठने के लिए अधिक सीटों की व्यवस्था होगी और खेल के लिए एक अस्थाई टर्फ तैयार किया जाएगा.
वूमेंस हॉकी एशिया कप की सफलता दोहराने की तैयारी
आपको बता दें कि बिहार में वूमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप को एक उत्सव की तरह मनाया गया था. प्रशासन और खेल विभाग ने इसके सफल आयोजन में कोई कमी नहीं छोड़ी थी. ऐसे में पुरुष हॉकी एशिया कप की मेजबानी बिहार के लिए गर्व का क्षण है. खेल प्रेमी अब इस प्रतिष्ठित आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस आयोजन के जरिए बिहार एक बार फिर खेल जगत में अपनी जगह को मजबूत करेगा.
Tags: Bihar News, Local18, Nalanda news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 18:13 IST