नई दिल्ली. अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी से चमक बिखेर दी है. वह टेस्ट करियर के चौथे शतक से महज 10 रन दूर हैं. पहली पारी में यशस्वी का खाता भी नहीं खुला था जबकि दूसरी पारी में उन्होंने गलती से सबक लेते हुए शानदार बल्लेबाजी की. यशस्वी जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बनने लगे तब मेजबान बॉलर्स ने उन्हें तंग करना शुरू कर दिया. इनमें दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक मिचेल स्टार्क और मार्नस लाबुशेन जैसे धुरंधर बल्लेबाज शामिल थे. लेकिन 21 साल के भारतीय ओपनर ने दोनों सीनियर खिलाड़ियों की आंखों में आंखें डालकर उन्हें करारा जवाब दिया. यशस्वी ने दोनों का मजाक उड़ाया.
यशस्वी जायसवाल जब दूसरी पारी में बल्लेबाज कर रहे थे, तब उन्हें आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान सहित सभी खिलाड़ियों ने सारे फॉर्मूले आजमा लिए, लेकिन वो इस खिलाड़ी को आउट नहीं कर सके. पैट कमिंस ने सात गेंदबाजों को बुलाया लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली. जायसवाल ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर शानदार चौका जड़ा. जिसके बाद स्टार्क तिलमिला गए. स्टार्क ने जायसवाल से कुछ कहा. स्टार्क की अगली शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को जायसवाल ने बेहतरीन तरीके से डिफेंड कर दिया. इसके बाद जायसवाल ने स्टार्क से कहा कि यह बहुत स्लो है. जायसवाल की बातों को सुनकर स्टार्क उनका मुंह ताकते रह गए.
ओपनिंग करोगे-हां, छठे नंबर पर जाओगे-हां, कीपिंग करोगे-हां… खिलाड़ी एक और काम अनेक
#YashasviJaiswal didn’t hesitate!
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 19:00 IST