Last Updated:February 12, 2025, 19:57 IST
अहमदाबाद में रोहित शर्मा भले ही बैट से सुर्खियां ना बटोर पाएं हो पर मैदान पर अपने गुस्से की वजह से वो जरूर चर्चा में आ गए है. 13वें ओवर में टॉम बैंटन एक रन लेने के चक्कर में आधी पिच तक पहुंच गए थे कि तभी रुट ने...और पढ़ें
![बीच मैदान रोहित ने किसके साथ की गाली-गलौज, किसका गु्स्सा किस पर निकला बीच मैदान रोहित ने किसके साथ की गाली-गलौज, किसका गु्स्सा किस पर निकला](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/rohit-abuse-2025-02-84dc1d1d36025e12641ea0c6917d5fa9.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सीरीज में किसने-किसने सुनी कप्तान से गाली और किसको मिली ताली ?
हाइलाइट्स
- अहमदाबाद में रोहित ने अक्षर पटेल को रन आउट मिस करने पर डांटा.
- रोहित का गुस्सा मोहम्मद शमी और हर्षित राणा पर भी निकला.
- मैदान पर रोहित का गुस्सा चर्चा का विषय बना.
नई दिल्ली. मैदान पर कप्तान का आपा खोना कोई नई बात नहीं है, पर टीम की कमान अगर रोहित शर्मा जैसी शख्सियत के पास हो तो आपको हर गेंद पर इस बात के लिए तैयार होना चाहिए कि मैदान पर कभी भी गुस्से का बम फट सकता है . रोहित को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि सामने कौन है इसीलिए हर खिलाड़ी मैदान पर उनसे बचकर रहना चाहता है.
अहमदाबाद के मैदान पर 13वें ओवर में मैदान पर ऐसी घटना घटी जिसको देखकर हर कोई थोड़ी देर के लिए ही सही सकते में आ गया. अक्षर पटेल ने रन आउट क्या मिस किया रोहित को मौका मिल गया कि वो अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन में तब्दील करें.
बीच मैदान कप्तान ने की गाली-गलौज
अहमदाबाद में रोहित शर्मा भले ही बैट से सुर्खियां ना बटोर पाएं हो पर मैदान पर अपने गुस्से की वजह से वो जरूर चर्चा में आ गए है. 13वें ओवर में टॉम बैंटन एक रन लेने के चक्कर में आधी पिच तक पहुंच गए थे कि तभी रुट ने उनको वापस भेज दिया तब तक गेंद प्वाइंट पर खड़े अक्षर के हाथ में पहुंच गई . मजे की बात देखिए आधी पिच पर खड़े बेंटन को तब भी अक्षर रन आउट नहीं कर पाए जिसको देखकर रोहित ने अक्षर को खूब खरी खोटी सुनाई . हलांकि बाद में सभी ये नजारा देखकर हंसने लगे. रीप्ले में साफ दिखा कि अक्षर दो तीन तरीके से बेंटन को रनआउट कर सकते थे क्योंकि गेंद जब अक्षर के हाथ में पहुंची तो बल्लेबाज बीच मैदान पर खड़ा था, गेंदबाज गिरा पड़ा था और खाली विकेट पटेल का इंतजार कर रहा था. यही वजह से पटेल कनफ्यूज हो गए और उनसे रनआउट मिस हो गया और फिर वो चढ़ गए रोहित के हत्थे.
कटक में शर्मा जी का शिकार हुए शमी
सीरीज के दूसरे वनडे में मोहम्मद शमी भी कप्तान रोहित शर्मा के रडार पर आ चुके है. उस मैच का 48वां ओवर फेंकने आए शमी को लगातार तीन गेंदों पर तीन चौके पड़ गए अब क्योंकि बल्लेबाज आदिल रशीद थे तो रोहित को गुस्सा आ गया जिसके चलते वो शमी को खरी-खोटी सुनाते नजर आए. उस मैच में रोहित के लिप को पढ़ेंगे तो समझ आएगा कि उन्होंने शमी को क्या बोला. इस घटना से पहले हर्षित राणा भी गाली सुन चुके थे जब जबरदस्ती का ऐग्रेशन दिखाने के चक्कर में उन्होंने गेंद थ्रो किया जो बाउंड्री के पार चली गई और इंग्लैंड को फालतू के चार रन मिले. मिडआफ पर खड़े रोहित ने तब राणा की जो खबर ली वो शायद ही भूल पाए. इन तमाम घटनाओं के बाद रोहित मैदान की बात मैदान पर छोड़ जाते है जिससे मामला वहीं निपट जाता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 12, 2025, 19:56 IST