जमुई. अगर आप किसान हैं और रबी के सीजन में खेती कर रहे हैं, तो आज हम आपको ऐसी सामाग्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे कर देने से आपके फसल की पैदावार बढ़ जाएगी. आपके खेतों में एक भी बीज नष्ट नहीं होगा और फसल की उपज शत-प्रतिशत तक पहुंच जाएगी. कृषि विज्ञान केंद्र के पौधा संरक्षण विशेषज्ञ डॉ. मुकुल कुमार ने बताया कि किसानों को इस सीजन में फसल की बुआई से पहले बीज का उपचार करना चाहिए. उन्होंने बताया कि बीज उपचार ना केवल फसल की गुणवत्ता को बेहतर बनाता है बल्कि इससे बीज और मिट्टी जनित रोगों से भी बचाता है. बिना उपचार किए बीज बोने से फसल में रोग लगने और उत्पादन घटने का खतरा बढ़ जाता है. सरकार की एडवाइजरी के अनुसार, बीज उपचार से फसल के क्वालिटी और उत्पादन में वृद्धि होती है और यह तकनीक सस्ती और सरल है.
चार तरीकों को अपनाकर बढ़ा सकते हैं पैदावार
डॉ. मुकुल कुमार ने लोकल 18 को बताया कि किसान चाहे तो सीड ड्रम विधि अपना सकते हैं. इस विधि में बीजों को एक ड्रम में डालकर सही मात्रा में दवा मिलाई जाती है और ड्रम को घुमाकर बीजों पर दवा की परत चढ़ाई जाती है. इसके अलावा किसान अगर चाहे तो घड़ा विधि से बीजों का उपचार कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस विधि में बीज और दवा को घड़े में मिलाकर हिलाया जाता है, ताकि बीज और दवाएं अच्छी तरह से मिल जाए. किसान चाहें तो स्लरी विधि का भी उपयोग कर सकते हैं. इस विधि में दवा का गाढ़ा घोल बनाकर बीजों पर डाला जाता है और दस्तानों का उपयोग कर हाथों से बीजों को मिलाया जाता है. इन सब के अलावा किसान घोल विधि से बीजोपचार कर सकते हैं. इस विधि में दवा को पानी में घोलकर बीजों को उसमें डुबोया जाता है. यह विधि आलू के बीजों के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है.
राइजोबियम कल्चर से दलहनी फसल का करें उपचार
पौधा संरक्षण विशेषज्ञ डॉ. मुकुल कुमार ने लोकल 18 को बताया कि किसान दलहनी फसलों के लिए राइजोबियम कल्चर का उपयोग कर बीज उपचार कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए गुड़ के घोल में राइजोबियम मिलाकर बीजों को उसमें डुबो दें, फिर उसे छायादार स्थान पर सुखाया दें. उन्होंने बताया कि बीज उपचार करने से फसल को शुरुआती रोगों से बचाया जा सकता है और पैदावार बढ़ाने में मदद मिलती है. साथ ही यह तकनीक किसानों के लिए कम लागत में अधिक लाभकारी साबित होती है. अगर आप भी इस रबी सीजन में खेती कर रहे हैं तो इस तरीके से आप अपने फसल की उत्पादकता को बढ़ा सकते हैं.
Tags: Agriculture, Bihar News, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 07:46 IST