बीजीआर कैंपस हॉस्टल में खाने में मिले कीड़े.... छात्रों ने काटा बवाल, 18 बिंदुओं पर शिकायत दर्ज
श्रीनगर गढ़वाल. उत्तराखंड के एक मात्र केंद्रीय विश्विद्यालय हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर पौड़ी के बालक छात्रावास की मेस के खाने में कीड़े पाए जाने का मामला सामने आया है. जिससे छात्रों में आक्रोश है. आक्रोशित छात्रों ने कहा कि विवि प्रशासन छात्रों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है. यहां के मेस के खाने में कीड़े पाए जा रहे हैं. शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है. छात्रों की मांग है कि मेस का टेंडर तत्काल निरस्त किया जाए. विवि प्रशासन अगर कार्रवाई नहीं करेगा तो छात्र उग्र आंदोलन करेंगे.
हॉस्टल के छात्रों ने परिसर का घेराव कर जमकर विरोध जताया. छात्रसंघ अध्यक्ष अभिरुचि नौटियाल ने बताया कि बीजीआर परिसर पौड़ी के बालक छात्रावास में रह रहे छात्रों के स्वास्थ्य से लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है. 3 माह पूर्व परिसर प्रशासन ने मेस का टेंडर जारी किया. जिसके बाद बीते 3 माह में कई बार खाने में कीड़े पाए गए. जिसको लेकर परिसर प्रशासन से लेकर विवि प्रशासन से शिकायत की गई. लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक अमल में नहीं लाई गई है.
18 बिंदुओं पर की गई शिकायत
- मेस के खाने में कई बार कीड़ा मिला था
- खराब गुणवत्ता के तेल में खाना बनाया जाता है
- खाना बनाने में बाथरुम और आरओ के खराब पानी का उपयोग किया जाता है
- खीर में दूध कम होता है जबकि पानी और चीनी की मात्रा अधिक होती है
- अधपकी रोटियां परोसी जाति हैं.
- घटिया गुणवता की सब्जी का इस्तेमाल किया जाता है.
- सूअर को जिस बाल्टी में बचा खाना दिया जाता है, वह बाल्टी मेस के भीतर रखी रहती है.
- छात्रों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है.15 दिन में सुधार के निर्देश
बीजीआर परिसर के निदेशक प्रो. यूसी गैरोला ने शिकायत पर एक 6 सदस्यीय समिति का गठन किया. समिति ने उप अधिष्ठाता छात्र कल्याण पौड़ी प्रो. अनीता रुडोला की अध्यक्षता में परिसर निदेशक को छात्रों व मेस इंचार्ज के लिए कार्यशैली में सुधार के सुझााव दिए. प्रो. गैरोला ने छात्रावास में बेहतर व्यवस्था के लिए सिफारिशों के अनुपालन को नोटिस जारी किया है. जिसके तहत 15 दिनों के भीतर सुधार नहीं होने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
Tags: Local18, Pauri Garhwal News, Pauri news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 21:23 IST