/
/
/
बूम-बूम बुमराह का कहर, हर्षित राणा के 3 विकेट, ऑस्ट्रेलिया सस्ते में सिमटा और भारत ने बनाई बढ़त
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर जबरदस्त पलटवार किया है. पहली पारी में 150 रन के स्कोर पर ऑलआउट होने के बाद टीम इंडिया ने मेजबान टीम को महज 104 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया. भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने धारदार गेंदबाजी करते हुए इस पारी में 5 विकेट झटके. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 46 रन की अहम बढ़त हासिल की. डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने 3 विकेट अपने नाम किए.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए सीरीज की शुरुआत बिल्कुल वैसी ही हुई है जिस तरह की उम्मीद थी. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. पर्थ टेस्ट के पहले दिन भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने धोखा दिया और पूरी टीम महज 150 रन पर सिमट गई. यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल खाता नहीं खोल पाए जबकि विराट कोहली सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए. डेब्यू कर रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. ऋषभ पंत ने 37 रन की पारी खेली.
बुमराह ने खोला पंजा
भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की पहली पारी में जबरदस्त गेंदबाजी की. अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए मेजबान टीम के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पहली बॉल पर बिना खाता खोले वापस भेज दिया. दोनों ओपनर उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी का विकेट बुमराह ने झटका और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 67 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे. दूसरे दिन की शुरुआत बुमराह ने एलेक्स कैरी के विकेट के साथ की.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Jasprit Bumrah
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 10:03 IST