बुरहानपुर में किसान का कुआं हुआ गायब, ढूंढने निकला परिवार, कलेक्टर ने बताई ये वजह
/
/
/
बुरहानपुर में किसान का कुआं हुआ गायब, ढूंढने निकला परिवार, कलेक्टर ने बताई ये वजह
समस्या बताता किसान परिवार
बुरहानपुर. मध्य प्रदेश अजब है, तो यहां पर गजब गजब की घटनाएं भी होती है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के घाघरला के एक किसान का 6 महीने से कुआं गायब हो गया है, जिससे किसान सरकारी कार्यों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं ले रहा है. इसलिए अब किसान परिवार कुआं ढूंढने के लिए कलेक्टर कार्यालय तक पहुंच गया और उन्होंने यहां पर जमीन पर दस्तावेज फैला दिए और अपनी समस्या अफसर को सुनाई समस्या सुनने के बाद अफसर भी इस बात को सुनकर दंग रह गए.
किसान ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम ने जब किसान देवदास राठौर से बात की तो उसने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा कुआं 6 महीने से गायब हो गया है. मैं सरकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहा हूं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसलिए मैंने कलेक्टर भव्या मित्तल के पास पहुंचा और कलेक्टर को मैंने समस्या बताई किसान का कहना है कि मेरी 6 एकड़ जमीन है. मेरे बड़े पिताजी ने मेरी जमीन को उनकी जमीन बता कर बेच दी है. जिससे मेरा कुआं भी गायब हो गया है. जिससे मैं खेती नहीं कर पा रहा हूं. मुझे समस्या हो रही है इसलिए अब किसान ने जिला प्रशासन से समस्या का निराकरण हो इसकी गुहार लगाई है.
जिम्मेदारों ने यह दिया जवाब
जब लोकल 18 की टीम ने डिप्टी कलेक्टर अजमेर सिंह गोंड से बात की तो उन्होंने बताया कि केवल किसान की रजिस्ट्री में त्रुटि हुई है. जिस कारण यह समस्या है. कुआं कोई गायब नहीं हुआ है. हमने कुआं उन्हें दिखा दिया है. नशे में समस्या होने की वजह से त्रुटि हुई है. किसान रजिस्ट्री सुधरवाता हैं,तो निराकरण हो जाएगा.
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 12:13 IST