सतना: मध्य प्रदेश में सतना के पंजाबी मोहल्ला वार्ड नंबर 39 में दो सांड की लड़ाई में एक बुजुर्ग का बुरा हाल हो गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फुटेज में देखा जा सकता है कि एक गली से दो सांड आपस में लड़ते हुए बाहर आते हैं. उसी गली में मौजूद एक बच्चा भागकर नाली की दूसरी ओर चला जाता है.
इसी दौरान, साइकिल पर सवार एक बुजुर्ग दो सांड की लड़ाई से अनजान गली से गुजर रहे होते हैं, तभी लड़ते हुए सांड तेजी से बुजुर्ग की साइकिल से टकरा जाते हैं. बुजुर्ग का संतुलन बिगड़ता है और वह सीधे नाली में साइकिल सहित गिर जाते हैं. बुजुर्ग नाली में ही फंसे रहते हैं और सांड उनके सामने लड़ रहे हैं. ऐसे में बुजुर्ग बेहद घबराए नजर आ रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने की मदद
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बुजुर्ग को नाली से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. गनीमत रही कि बुजुर्ग को केवल हल्की चोटें आईं और किसी को कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा.
सांड़ों की लड़ाई से खतरा बढ़ा
स्थानीय निवासियों ने इस घटना के बाद सड़कों पर खुले में घूमते सांडों से सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. लोगों ने लोकल 18 के माध्यम से नगर निगम से सांड़ों को नियंत्रित करने और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की है.
सीसीटीवी वीडियो वायरल
घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो ने लोगों का ध्यान सड़कों पर घूमते आवारा जानवरों से होने वाले खतरों की ओर खींचा है.