Last Updated:January 27, 2025, 10:54 IST
Gift Item For Daughter: बेटी की शादी के समय हमें उपहार स्वरुप कुछ चीजें कभी भी नहीं देनी चाहिए. अक्सर लोग ऐसी गलती कर देते हैं जिसकी बजह से उनके जीवन में खुशियों की जगह दुख शुरू हो जाता है. आइये जानते हैं कि बे...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अचार या खट्टी वस्तु बेटी की ससुराल न भेजें.
- तेल या अग्नि तत्व से संबंधित सामान न दें.
- धारदार वस्तुएं जैसे चाकू, कैंची न भेजें.
Gift Item For Daughter : हर मां-बाप का सपना होता है कि वह अपनी बेटी की शादी में अधिक से अधिक गिफ्ट अथवा उपयोग से संबंधित सभी प्रकार की चीज देखकर उसके घर विदा करें. कभी-कभी हम बेटी को कुछ इस प्रकार की चीज देकर विदा कर देते हैं जिसका उसकी ससुराल में उसके जीवन पर बहुत अधिक नकारात्मक असर पड़ता है. इस नकारात्मक असर के चलते उसके रिश्तों में खटास आ जाती है एवं कभी-कभी उसे बहुत ज्यादा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है.
शादियों में उपहार देना एक विशेष रस्म का आयोजन होता है लोग शादियों में शामिल होकर नव दंपति को उपहार स्वरूप अपना आशीर्वाद देते हैं एवं उनके जीवन में खुशियों की कामना करते हैं. यदि उपहार को ज्योतिष दृष्टि से जान स्पार्क कर दिया जाए तो नवदंपति की जिंदगी मैं खुशियां ही खुशियां होगी. आईए जानते हैं किन चीजों को बेटी की ससुराल बेटी के साथ नहीं भेजा जाता है.
- जब बेटी मायके से विदा होकर ससुराल जाती है तो उसके साथ अचार या कोई भी खट्टी वस्तु नहीं दी जाती है.
- बेटी की विदा के समय बेटी के साथ किसी भी प्रकार का तेल इत्यादि भी उसकी ससुराल के लिए ना भेजें.
- गैस चूल्हा या कोई भी अग्नि तत्व से संबंधित सामान भी बेटी के साथ उसकी ससुराल उपहार में नहीं भेजा जाता है.
- बेटी के विवाह के बाद उसकी ससुराल में कोई भी धारदार वस्तु जैसे चाकू, कैंची इत्यादि नहीं देना चाहिए. इससे बेटी के जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. और उसके रिश्तों में अचानक दरार आना शुरू हो जाती है.
- यदि बेटी मायके से ससुराल जाती है तो माता- पिता अपनी बेटी को उपहार स्वरूप वस्त्र इत्यादि भेंट करते हैं. बेटी एवं दामाद को काले कपड़े भेंट न करें. इससे उनके अंदर नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
- अक्सर लोग बेहद खूबसूरत दिखने वाले कांच से संबंधित गिफ्ट आइटम वैवाहिक जोड़ी को प्रदान करते हैं. लेकिन कांच का देना बहुत ही अपशगुन माना जाता है.इसलिए कांच के आइटम को गिफ्ट में देने से बचना चाहिए.
विदाई के समय बेटी को देने वाली चीजें: मायके से ससुराल जाते समय बेटियों को अंगूठी, कंगन, नथुनी, सोने चांदी के आभूषण, पायल, झुमका, कुंडल, घड़ी आदि वस्तुएं बेटी को विदा के समय दी जानी चाहिए.
First Published :
January 27, 2025, 10:54 IST