Kanpur News: बेटे को वंदे भारत में बैठाना पड़ा महंगा, देना पड़ा 2870 रुपए जुर्माना, आप भी भूलकर ना करें ये गलती
हाइलाइट्स
अपने परिजनों को बैठाने के लिए वंदे भारत ट्रेन में चढ़ रहे हैं तो सावधान रहें कानपुर में एक पिता को इस गलती का भारी खामियाजा भुगतना पड़ा आटोमेटिक डोर लॉक होने की वजह से पिता को बेवजह दिल्ली तक जाना पड़ा
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पिता को अपने बेटे को ट्रेन में बैठाना महंगा पड़ गया. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन में दूर लॉक होने की वजह से पिता को भी दिल्ली तक का सफर करना पड़ा. इस दौरान उनसे 2870 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया. इस घटना के सामने आने के बाद रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है.
दरअसल, कानपुर निवासी रामविलास यादव अपने बेटे को ट्रेन में बैठाने के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचे थे. प्लेटफार्म नंबर एक पर वाराणसी नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच नंबर C-6 में बेटे को उसकी सीट पर बैठाने के लिए वे ट्रैन में चढ़ गए. इसी दौरान ट्रेन के दरवाजे बंद होने का अनाउंसमेंट हुआ. जब तक रामविलास यादव उतर पाते ट्रेन का डोर लॉक हो गया. इसके बाद चेकिंग स्टाफ ने बिना टिकट यात्रा करने के लिए उनसे 2870 रुपए का जुरमाना वसूला. इतना ही नहीं बेवजह उन्हें दिल्ली तक का सफर भी करना पड़ा. क्योंकि ट्रेन कानपुर के बाद सीधे नई दिल्ली ही रूकती है.
यह भी पढ़ें: मुस्लिम महिलाओं की चेकिंग बुर्का उठाकर ना हो… वोटिंग से पहले सपा की चुनाव आयोग से मांग
बता दें कि कानपुर से नई दिल्ली वंडे भारत का किराया 1830 रुपए है. लेकिन जुर्माना के तौर पर 1039 रुपए एक्स्ट्रा देने पड़े. इस घटना के सामने आने के बाद रेलवे की तरफ से वंदे भारत के दरवाजे को लेकर जानकारी साझा की गई है. कहा गया है कि सुरक्षा की दृष्टि से वंदे भारत में सेंसर वाले डोर लगाए गए हैं. जो कि ट्रेन चलने से पहले ही बंद होते है. लिहाजा ट्रेन में वही लोग चढ़ें जिन्हें सफर करना होता है. परिजनों को छोड़ने आने वाले लोग प्लेटफार्म पर ही रहें, न कि ट्रेन में चढ़ें।
Tags: Kanpur news, Vande bharat train
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 11:56 IST