वारदात के बाद जांच में जुटी रामदेवरा पुलिस
जैसलमेर:- जैसलमेर के रामदेवरा के दो दोस्तों के दोस्ती मिसाल पूरा शहर देता था. दोनों दोस्त अपने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ फोटो डालते हुए कैप्शन लिखते थे कि “दोस्ती बड़ी नहीं होती, निभाने वाला बड़ा होता है”. लेकिन वो कहते हैं न कि भरोसा टूटते वक्त नहीं लगता. एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के सालों के भरोसे को तोड़ दिया. जेवरात को देखकर नियत बदली और लाखों का सोना-चांदी लेकर फरार हो गया.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल जैसलमेर के रामदेवरा थाने में एक भरोसेमंद दोस्त के धोखे का मामला सामने आया है, जहां पवन सोनी नामक व्यापारी की गाड़ी और उसमें रखे लाखों के आभूषण लेकर उसका दोस्त मंगेश कुमावत फरार हो गया. मंगेश कुमावत और पवन सोनी दोनों दोस्त थे. पवन की रामदेवरा में सोने-चांदी की दुकान है. एक रात पवन सोनी हर रोज की तरह मंगेश को अपनी स्कॉर्पियों गाड़ी में बैठाकर अपने घर ले जा रहा था. गाड़ी में 500 ग्राम सोना और 12 किलो चांदी का बैग था. पवन अपने घर का गेट खोलने के लिए गया, तभी इतने में मंगेश उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गया.
पवन सोनी ने बताया कि वो बीते 20 नवंबर को दोपहर 3 बजे अपने साथियों ओम सिंह, मंगेश कुमावत, प्रेम सिंह, शैतान सिंह, और बाबू सिंह के साथ फलोदी खरीदारी करने गया था. खरीदारी के बाद रामदेवरा लौटकर सभी ने ओम सिंह के घर पर पार्टी की. इसके बाद पवन और मंगेश बाजार स्थित उनकी ज्वेलरी शॉप पहुंचे, जहां पवन ने दुकान से एक बैग लिया और उसे गाड़ी की डिक्की में रखा. वापस घर लौटते वक्त मंगेश ने गाड़ी चलाने की बात कही, तो मैंने दोस्ती के नाते गाड़ी उसे चलाने के लिए दे दिया.
ये भी पढ़ें:- उदयपुर राज परिवार के चार दिनों का विवाद हुआ खत्म! पर्यटकों के लिए खुले सीटी पैलेस के गेट
लोकेशन ट्रैकर के चला गाड़ी का पता
पवन सोनी ने लोकल 18 को आगे बताया कि मैं अपने घर का गेट खोलने के लिए गया, तभी मंगेश गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना रात 10 बजे की है. पवन ने मंगेश को कॉल किया, लेकिन मंगेश ने बहाने बनाए. इसके बाद पवन ने गाड़ी की जीपीएस लोकेशन ट्रैक की, जिससे पता चला कि गाड़ी लोहारकी गांव की ओर जा रही है. पवन ने गाड़ी का इंजन जीपीएस से बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी.
रामदेवरा पुलिस के साथ लोकेशन पर पहुंचने पर गाड़ी 20 किलोमीटर दूर खड़ी मिली, लेकिन मंगेश और बैग गायब थे. घटना को अंजाम दिए 9 दिन हो चुके हैं, लेकिन आरोपी मंगेश कुमावत के बारे में अभी कोई सुराग नहीं लगा. वहीं दोस्ती में धोखा खाए पवन सोनी रामदेवरा पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा है.
Tags: Bihar News, Jaisalmer news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 18:35 IST