जयपुर. राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलती है, जनता अपने हिसाब से मतदान कर अपने लिए सरकार चुनती है. राजस्थान में वर्तमान सरकार की पहली वर्षगांठ पूरी होने जा रही है. सरकार के साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जल्द ही युवाओं और किसानों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. सरकार की वर्षगांठ के मौके पर खास कर राजस्थान में युवाओं को बड़ा तोहफा दिया जाएगा, जिसमें 25 हजार युवाओं को नियुक्ति और 51 हजार पदों के लिए भर्तियां निकलेगी.
भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर युवाओं को मिलने वाली इस सौगात के लिए विभागों को निर्देश दिए जा चुके हैं, साथ ही युवाओं के लिए मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहली वर्षगांठ पर राजस्थान के सभी जिलों में पंचमुखी विकास को बढ़ावा देने के लिए पंच-गौरव को प्रोत्साहन देने का नवीन कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है, जिसमें सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक उपज, एक वानस्पतिक प्रजाति, एक उत्पाद, एक पर्यटन स्थल और एक खेल पर विशेष रूप से फोकस करते हुए पंच-गौरव कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.
इन पर भी रहेगा फोकस
पंचमुखी विकास के लिए हर जिले की प्रसिद्ध फसलों पंच-गौरव के रूप में बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे किसानों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. साथ ही सरकार अपनी पहली वर्षगांठ पर किसानों के लिए नई घोषणाएं भी करेगी, इसके अलावा पिछली सरकार की फ्री मोबाइल और राशन किट जैसी स्कीमों को भी बंद किया जा सकता है. राजस्थान में बनाए गए नए जिलों में छोटे जिलों को खत्म किया जा सकता है, इसके अलावा विवादित एसआई भर्ती जैसे सभी मुद्दों पर निर्णय लिया जाएगा.
वन स्टेट-वन इलेक्शन पर होगा जल्द फैसला
राजस्थान में वन स्टेट-वन इलेक्शन को लेकर सरकार अलग-अलग स्तर पर तैयारियां कर रही है जिसमें सरकार की पहली वर्षगांठ पर फैसला लिया जा सकता है. आपको बता दें कि वन स्टेट-वन इलेक्शन को लेकर सरकार में जनवरी में 6 हजार 975 ग्राम पंचायतों और करीब 100 के आसपास शहरी निकायों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, ऐसे में अगर वन स्टेट-वन इलेक्शन के तहत एक साथ चुनाव कराने हैं तो जनवरी में जिन संस्थाओं के चुनाव बाकी हैं, उन्हें आगे खिसकना होगा इस पर भी सरकार विचार विमर्श कर रही है.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Bijapur news, Local18, Rajasthan government, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 11:53 IST