भरेंगे और ऊंची उड़ान..., महाराष्ट्र की सफलता को PM मोदी ने बताया 'विकास और गुड गवर्नेंस की जीत'

3 hours ago 1

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) में महायुति को बंपर जीत मिली है. 288 सीटों में एनडीए 233 सीटों पर या तो जीत चुकी है या आगे चल रही है. इस महाजीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये विकास और सुशासन की जीत है. एकजुट होकर हम और भी ऊंची उड़ान भरेंगे.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर पीएम मोदी ने लिखा, "विकास की जीत!
सुशासन की जीत!
एकजुट होकर हम और भी ऊंची उड़ान भरेंगे! 
एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र की मेरी बहनों और भाइयों, विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं को हार्दिक आभार. ये स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है. 
मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा. 
जय महाराष्ट्र!"

Development wins!

Good governance wins!

United we volition soar adjacent higher!

Heartfelt gratitude to my sisters and brothers of Maharashtra, particularly the younker and women of the state, for a historical mandate to the NDA. This affection and warmth is unparalleled.

I guarantee the…

— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2024

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड में झामुमो नीत गठबंधन को जीत पर बधाई देते हुए कहा कि भाजपा झारखंड में हमेशा लोगों के मुद्दे उठाने में सबसे आगे रहेगी.

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article