नई दिल्ली. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज कर दौरे की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले 30 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलेगी. यह मैच ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा के मानुका ओवल में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा. रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे. पर्थ टेस्ट में उनकी सेवाएं भारत को नहीं मिल पाई थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच खेले जाने वाले अभ्यास मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग का मजा फैंस उठा सकते हैं. इसका लाइव टेलीकास्ट भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9:30 बजे से होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच खेला जाने वाला अभ्यास मैच स्टार स्पोट्स पर लाइव दिखाया जाएगा जबकि इसकी स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉट स्टार पर देख सकते हैं. रोहित ने पिंक बॉल टेस्ट में आखिरी बार टीम इंडिया की कप्तानी 2021/22 में श्रीलंका के खिलाफ की थी. इससे पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया में डे नाइट टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया 2020/21 को एडिलेड में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पिंक बॉल टेस्ट में 36 रन पर ढेर कर दिया था.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन प्रैक्टिस मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन प्रैक्टिस मैच कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला जाएगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन प्रैक्टिस मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन प्रैक्टिस मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9:10 बजे शुरू हो जाएगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन प्रैक्टिस मैच का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर होगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन प्रैक्टिस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोटर्स नेटवर्क परहोगा .
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन प्रैक्टिस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन प्रैक्टिस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉट स्टार एप और वेबसाइट पर होगी.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर. रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, यश दयाल.
ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश: जैक एडवर्ड्स (कप्तान), चार्ली एंडरसन, महली बियर्डमैन, स्कॉट बोलैंड, जैक क्लेटन, ऐडन ओ’कॉनर, ओली डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर, हैनो जैकब्स, सैम कोनस्टास, लॉयड पोप, मैथ्यू रेनशॉ, जेम रयान.
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 06:53 IST