भारतीय क्रिकेटर ने की संन्यास की घोषणा, IPL ऑक्शन में रहा था अनसोल्ड

2 hours ago 2

नई दिल्ली. भारतीय तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने गुरुवार (28 नवंबर) को भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. उन्होंने 2018-19 में तीन वनडे और 3 ही टी20 मैच में देश का प्रतिनिधित्व किया. आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का प्रतिनिधित्व करने वाले पंजाब के 34 वर्षीय तेज गेंदबाज कौल ने सोशल मीडिया पर संन्यास की घोषणा की.

कौल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अब भारत में अपने करियर को खत्म करने और संन्यास की घोषणा करने का समय आ गया है. मैं भगवान को मेरे लिए बनाए गए मार्ग के लिए, प्रशंसकों को अंतहीन समर्थन के लिए, मेरे माता-पिता और परिवार को उन बलिदानों और आत्मविश्वास के लिए, विशेषकर चोटों और निराशाओं के दौरान धन्यवाद देना चाहता हूं.’’

कौल ने कहा, ‘‘ड्रेसिंग रूम की यादों और दोस्ती के लिए मेरे साथियों को, भारत का प्रतिनिधित्व करने और 2008 अंडर-19 विश्व कप जीतने और 2018 में मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे डेब्यू करने के एक छोटे बच्चे के सपने को पूरा करने के लिए बीसीसीआई को.’’

जिम्बाब्वे के बाद इस टीम से खेलेगा पाकिस्तान, बाबर, शाहीन की हो सकती है वापसी, कब शुरू होगी सीरीज?

When I was a kid playing cricket successful the fields successful Punjab, I had 1 dream. A imagination to correspond my country. In 2018, by Gods grace, I received my India Cap Number 75 successful the T20i squad and Cap Number 221 successful the ODI team.

The clip has present travel to telephone clip connected my vocation successful India… pic.twitter.com/XiNQ0NBqou

— Siddharthh Kaul (@iamsidkaul) November 28, 2024

कौल ने पंजाब के लिए 88 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 297 विकेट चटकाए। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 111 लिस्ट ए मुकाबलों में 199 और 145 टी20 मैच में 182 विकेट हासिल किए. कौल 2008 में अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे. इस टीम में विराट कोहली और रविंद्र जडेजा भी शामिल थे. उन्होंने हालांकि विदेशी लीग में खेलने का विकल्प खुला रखा है.

कौल 155 विकेट के साथ विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 120 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने अपना पिछला प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मैच इस महीने की शुरुआत में हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में खेला. आरसीबी ने साल 2023 के आईपीएल के लिए उन्हें टीम से रिलीज कर दिया था. वह ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे.

Tags: Indian cricket news

FIRST PUBLISHED :

November 28, 2024, 21:33 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article