Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 12, 2025, 20:44 IST
12th Board Exam 2025: एक्सपर्ट और ज्योग्राफी के लेक्चरर गौरव शर्मा बताते हैं कि ज्योग्राफी में 100% नंबर लाना भी कोई बड़ी बात नहीं है. अगर आपकी दोनों बुक्स के टॉपिक पर पकड़ अच्छी है.
जियोग्राफी में अच्छे नंबर लाने का फॉर्मूला
हाइलाइट्स
- 12वीं बोर्ड 2025 में भूगोल का एग्जाम 8 मार्च को होगा.
- छोटे प्रश्नों पर ज्यादा ध्यान दें, 40 अंक के होंगे.
- जनसंख्या, प्रवास, मानव विकास पर विशेष फोकस करें.
करौली. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12th Board Exam 2025 का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी शेड्यूल के अनुसार इस बार आर्ट्स स्ट्रीम में ज्योग्राफी का एग्जाम 8 मार्च को आयोजित होने वाला है. आर्ट्स स्ट्रीम के इस सबसे खास सब्जेक्ट के एग्जाम की तैयारी के लिए स्टूडेंट के पास अब बहुत कम दिन शेष रह गए हैं.
एक्सपर्ट के अनुसार कला वर्ग के ज्यादातर छात्रों के पास ज्योग्राफी सब्जेक्ट ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में होता है. आर्ट्स स्ट्रीम में इसी सब्जेक्ट को लेकर स्टूडेंट सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं. लेकिन अंतिम समय में आपको ज्योग्राफी जैसे सब्जेक्ट में घबराने की जरूरत नहीं है. भूगोल के लेक्चरर गौरव शर्मा बताते हैं कि इस समय स्टूडेंट को एग्जाम की अच्छी तैयारी के लिए, जो उन्होंने पिछले 7 से 8 महीना में पढ़ा है उसे बार-बार दोहराना यानि उन सभी टॉपिक का अच्छी तरह रिवीजन करना चाहिए. इसके अलावा, बोर्ड द्वारा जो एग्जाम का ब्लूप्रिंट जारी किया है. उसको ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी करनी है.
शॉर्ट प्रश्नों पर देना है सबसे ज्यादा ध्यान
भूगोल के लेक्चर गौरव शर्मा का कहना है कि ब्लूप्रिंट के अनुसार इस बार एग्जाम में छोटे प्रश्नों का एग्जाम में बड़ा रोल रहने वाला है. भूगोल के एग्जाम में लगभग 40 अंक छोटे प्रश्न होंगे. इसलिए स्टूडेंट को छोटे प्रश्नों पर ज्यादा फोकस करना है. वह बताते हैं कि इस अंतिम समय में स्टूडेंट को भूगोल के कुछ कॉमन टॉपिक पर ज्यादा फोकस करना है जो कि 12th बोर्ड की दोनों ज्योग्राफी की बुक्स में लगभग सेम हैं. जिनमें, स्टूडेंट को जनसंख्या, प्रवास, मानव विकास, परिवहन संचार और कृषि के प्रकार, इन कुछ चुनिंदा टॉपिक पर ज्यादा ध्यान देना है. एक्सपर्ट बताते हैं कि भूगोल के इन्हीं टॉपिक में से लगभग हर साल बोर्ड एग्जाम में छोटे और बड़े प्रश्न पूछे जाते हैं. एग्जाम में मानचित्र का भी बड़ा रोल है. भूगोल की दोनों पुस्तकों में से एग्जाम में दो-दो नंबर का मानचित्र आता है. इसलिए स्टूडेंट को मानचित्र को भी अच्छी तरह से लिख-लिख और समझकर याद करना हैं.
100 में से 100 नंबर लाने के लिए अपनाये यें तरीका
शर्मा बताते हैं कि आर्ट्स स्ट्रीम में ज्योग्राफी एक स्कोरिंग सब्जेक्ट है. इसलिए 100 में से 100 अंक लाने वाले स्टूडेंट को 12th बोर्ड की दोनों किताबों को सबसे पहले अच्छे से पढ़ना है. और शत प्रतिशत नंबर लाने के लिए आपको बुक्स के हर चैप्टर के एक-एक शब्द व विशेष रूप से हर चैप्टर का बेसिक क्या है यह आपको पता होना चाहिए. इसलिए एग्जाम के अंतिम समय में आपको सबसे कठिन टॉपिक्स की तय तक पहुंचना है और उसे अच्छी तरह से पढ़ना हैं.
Location :
Karauli,Karauli,Rajasthan
First Published :
February 12, 2025, 20:44 IST