भोपाल. राजधानी भोपाल में आज मंगलवार को 30 बड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति 1 घंटे से लेकर 5 घंटे तक बंद रहेगी. इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस और सुधार कार्य के चलते बिजली कटौती करेगी और बिजली सप्लाई बंद रहेगी. Local18 की इस रिपोर्ट में जाने कहीं आपके एरिये में भी तो नहीं पड़ेगा इस बिजली कटौती का असर….
इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
भोपाल के जिन 30 इलाकों में आज बिजली सप्लाई बंद रहेगी, उनमें राजधानी भोपाल का तुलसी नगर, गौतम नगर, बर्रई, नारियलखेड़ा, छप्पन क्वार्टर टीला, पुलिस हाउसिंग कॉलोनी समेत कई बड़े इलाके शामिल हैं. इन इलाकों में 1 से 5 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी.
राजधानी भोपाल में मंगलवार को कई बड़े रिहायशी इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी. इस कड़ी में सबसे पहले आज सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक खजूरी, सांई स्पर्श, पलक विहार, शिवलोक फेस-2 और कुछ पड़ोसी इलाके में बिजली सप्लाई बंद रहेगी. इसके बाद सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बैंक कॉलोनी, रानी अमनबाई कॉलोनी, तुलसी नगर, नवीन नगर, छप्पन क्वार्टर टीला, गौतम नगर, नारियलखेड़ा, प्रेम नगर और आस-पास के कुछ इलाके में बिजली सेवा बाधित रहेगी. इसी के साथ सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सुरुचि नगर और कुछ इलाकों में भी आज बिजली कटौती का असर दिखेगा.
इन इलाकों में भी पड़ेगा असर
भोपाल में आज बिजली कटौती का असर नर्मदापुरम रोड की कई कॉलोनियों में भी दिखेगा. जहां सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक कौशल नगर, निर्मल एस्टेट, एक्सेल एस्टेट, फॉरच्यून सौम्या हेरिटेज, झरनेश्वर, मधुवन विहार, 11 मील, दीप मोहिनी और कुछ इलाकों में बिजली कटौती रहेगी. इसके अलावा दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक बर्रई, कस्तूरी बिहार के साथ-साथ कुछ और इलाकों में बिजली गुल रहेगी. इसी के साथ-साथ दोपहर 12.30 से 3 बजे तक सेज माइल स्टोन, पुलिस हाउसिंग कॉलोनी और कुछ पड़ोसी इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी.
Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 07:18 IST