Agency:पीटीआई
Last Updated:February 12, 2025, 19:16 IST
Temple News: उपद्रवी मानसिकता के लोग अक्सर ही उन्माद और तनाव फैलाने की कोशिशों में जुटे रहते हैं. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. हालात को देखते हुए मौके पर पुलिस की तैनाती की ग...और पढ़ें
![मंदिर में मिली ऐसी चीज, हर तरफ मच गया हंगामा, दौड़ी-दौड़ी पहुंची पुलिस मंदिर में मिली ऐसी चीज, हर तरफ मच गया हंगामा, दौड़ी-दौड़ी पहुंची पुलिस](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/hyderabad-police-2025-02-8dbf2ea9c9d6d97d3a352fc2ff896d4e.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
हैदराबाद में एक मंदिर में मांस के टुकड़े मिलने से आम लोग आक्रोशित हो गए. (सांकेतिक तस्वीर)
हैदराबाद. तेलंगना की राजधानी हैदराबाद में पुलिस उस समय में सकते में आ गई, जब एक मंदिर में मांस के टुकड़े फेंकने की सूचना मिली. हालात को देखते हुए मौके पर बड़ी मात्रा में पुलिस की तैनाती की गई है, ताकि शांति व्यवस्था में किसी तरह का खलल न पड़े. मंदिर में मांस के टुकड़े मिलने के मामले से स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखी गई है. दूसरी तरफ, स्थानीय पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है कि यह किसी की शरारत है या इरादतन तनाव पैदा करने की कोशिश की गई. आसपस लगे CCTV कैमरों को भी खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके. इस घटना के विरोध में लोगों ने बुधवार 12 फरवरी 2025 को विरोध प्रदर्शन भी किया.
जानकारी के अनुसार, मंदिर परिसर में मांस के टुकड़े फेंकने का यह मामला हैदराबाद शहर के पुराने इलाके के टप्पाचबूतरा थाने का है. यहां पुराने शहर के तप्पाचबूतरा स्थित एक मंदिर परिसर में मांस के टुकड़े पाए जाने के बाद बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. पुलिस के अनुसार यह घटना, बुधवार तड़के एक हनुमान और शिव मंदिर परिसर में हुई. पुलिस ने आगे बताया कि मामले की छानबीन के लिए चार टीमों का गठन किया गया है और वे जांच कर रही हैं. मंदिर समिति के एक सदस्य ने कहा कि किसी ने शिव लिंगम के पास मांस फेंका और पूजा के लिए आए भक्तों ने इसे देखा. इसके बाद घटना के बारे में जानकारी मिली.
सड़कों पर उतरे लोग
भाजयुमो के सदस्यों सहित स्थानीय लोग मंदिर के सामने एकत्र हुए और घटना की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने न्याय की मांग करते हुए नारे लगाए. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि मंदिर के अंदर मांस के टुकड़े पाए गए हैं और वे सभी एंगल से घटना की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसी शरारती तत्व ने ऐसा किया है. स्थिति शांतिपूर्ण है और हम स्थिति का जायजा ले रहे हैं. अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि यह कैसे हुआ, क्योंकि यह किसी जानवर या व्यक्ति द्वारा लाया गया हो सकता है. इस बात की भी छानबीन की जा रही है कि कहीं मांस के टुकड़े को मंदिर परिसर में किसी कमजोर दिमाग वाले शख्स ने तो नहीं लाया है. छानबीन के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकती है.
पुलिस की तैनाती
हैदराबाद पुलिस के अधिकारी ने आगे बताया कि हम घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रहे हैं, फिर चाहे वह मानवीय पहलू हो या कुछ और. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच करेगी और जिम्मेदारों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. इस बीच, माहौल को देखते हुए मंदिर के पास अतिरिक्त पुलिस बल के तैनात किया गया है.
Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
February 12, 2025, 19:14 IST