आजकल एक्वाकल्चर यानी ‘जलजीव पालन तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है. लोग घर में पालतू जानवरों के साथ-साथ रंग-बिरंगी मछलियों को भी पालते हैं. क्या आप जानते हैं कि ऐसा सिर्फ सुंदरता या कहे कि घर को सजाने के लिए ही नहीं किया जाता है. बल्कि घर में जलजीव पालन वास्तु के लिहाज से भी अच्छा माना जाता है. इससे क्या बेनिफिट्स मिलते हैं, चलिए जानते हैं.
मछलियों को रखने से क्या होता है?
मछलियों की दुकान के मालिक से बातचीत में उन्होंने बताया कि महंगी और खास मछलियों को बड़े बंगलों और कंपनियों में बड़े-बड़े टैंकों में रखा जाता है. ऐसा करने से सुख-शांति बढ़ती है. खास तरह की मछलियां लोगों के जीवन में पॉजिटिव एनर्जी लाने का काम करती हैं. साथ ही वास्तु के अनुसार इन्हें रखना अच्छा माना जाता है.
खास होती हैं ये रंगीन मछलियां!
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ खास रंग की मछलियां घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है. इससे घर में धन-धान्य की बढ़ोतरी होती है. इसलिए रंगीन मछलियों को खास तौर पर अच्छे वास्तु के लिए खरीदा और रखा जाता है. वैसे तो मछलियों में कई ऑप्शन्स होते हैं लेकिन लोग रंगीन मछलियों जैसे गोल्डफिश, एंजल, गप्पी, टेट्रास, बार्स, मालीस और बेटा को खरीदने में ज्यादा रुचि दिखाते हैं. इन मछलियों से इंटीरियर भी अच्छा और अट्रैक्टिव दिखता है. साथ ही घर या ऑफिस में सुख और समृद्धि में भी बढ़ोतरी होती है.
मछलियों को पालने से पहले जान लें ये बातें
हालांकि, रंग-बिरंगी मछलियों 4 से 6 साल तक ही जिंदा रहती हैं. इनकी लाइफ ज्यादा नहीं होती. इसलिए इन मछलियों का पालन करते वक्त कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. मछलियों के लिए सही तापमान, अच्छा खाना और ऑक्सीजन होनी जरूरी है, ताकि मछलियां स्वस्थ रहें और अच्छे से बढ़ सकें. अगर मछलियों को सही देखभाल मिलती है, तो वे लंबे समय तक घर में सुख-शांति बनाए रखती हैं.
Tags: Astrology, Local18, Special Project, Vastu tips
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 16:08 IST