सर्दियों में पानी का तापमान बहुत कम होता है, जिससे मछलियों की सेहत पर असर पड़ता है. तापमान को 20-25 डिग्री सेल्सियस के बीच बनाए रखें. मछलियों को उचित पोषण देना चाहिए. सर्दियों में मछलियों का मेटाबोलिज्म धीमा हो जाता है. इसलिए उन्हें हल्का और कम मात्रा में आहार दें, जिससे पाचन में आसानी हो.
समस्तीपुर. अगर आप भी मछली पालन का बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं तो यह विकल्प आपके लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है. समस्तीपुर जिले के रोसरा बस स्टैंड के पास एक विशेष मछली पालन हैचरी की शुरुआत की गई है, जहां आईएमसी (Indian Major Carp) किस्म के साथ-साथ कई अन्य प्रकार के मछली के बच्चे उपलब्ध हैं.यह हैचरी मछली पालन के इच्छुक किसानों के लिए एक अच्छा विकल्प उपल्ब्ध करती है.
साबित होगा लाभकारी
यहां बड़े-बड़े मछली के टैंकों में मछली के बच्चों का पालन किया जाता है, जिन्हें बाद में विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता है. वर्तमान में, इस हैचरी से तैयार मछली के बच्चों को भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया और आसपास के जिलों में सप्लाई किया जा रहा है. अगर आप भी मछली पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और मछली के अच्छे बच्चों की तलाश में हैं, तो आप फूल बाबू साहनी से संपर्क कर सकते हैं. यह हैचरी मछली पालन के कारोबार में शुरुआत करने वालों के लिए एक विश्वसनीय और लाभकारी विकल्प साबित हो सकती है.
क्या कहते हैं व्यापारी
समस्तीपुर जिले के रोसरा के रहने वाले फूल बाबू ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने जिला मत्स्य पदाधिकारी की मदद से इस हैचरी को शुरू किया है. उन्होंने कहा, ‘हमारे यहां आईएमसी (Indian Major Carp) किस्म की मछली तैयार होती है. लोकल स्तर के साथ-साथ आसपास के कई जिलों के लोग हमारे यहां से मछली के बच्चे खरीद कर अपने मछली पालन के व्यवसाय को शुरू करते हैं.’
लोकल स्तर पर मछली पालन को बढ़ावा देने की सोच
फूल बाबू ने यह भी बताया कि अगर स्थानीय आपूर्ति पूरी नहीं हो पाती तो वे बंगाल से भी मछली के बच्चे मंगवाकर ग्राहकों को उपलब्ध कराते हैं. हमारी हैचरी में मछली की कीमत काफी कम होती है, जिस कारण ग्राहक हमारे यहां ज्यादा आते हैं और मछली का बच्चा खरीदते हैं. यदि कोई मछली पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहता है, तो वह हमारे यहां से मछली का बच्चा खरीद कर इसकी शुरुआत कर सकता है और मैं उन्हें इसके तौर-तरीके भी सिखाऊंगा. उनका कहना था कि उनका उद्देश्य मछली पालन को लोकल स्तर पर बढ़ावा देना और अन्य लोगों को भी इस व्यवसाय से जोड़ना है, ताकि वे भी मुनाफा कमा सकें.
Tags: Local18, News18 bihar, Samastipur news
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 17:53 IST