मम्मी पर पापा ने उठाया हाथ तो क्यूट सी बिटिया ने सिखाया सबक, वीडियो वायरल
कहते हैं कि बेटियां पापा की परी होती हैं और बेटे मम्मी के दुलारे, लेकिन सच्चाई तो ये है कि बिटिया का दिल मां के ज्यादा करीब होता है. बिटिया अपने मां की वकील ही नहीं कभी-कभी बॉडीगार्ड भी बन जाती है. एक नन्ही सी मासूम बिटिया का ऐसा एक वीडियो देखकर आप उस पर खूब प्यार लुटाएंगे, जो अपनी मां को जरा सा परेशान नहीं देख सकती और कोई मां पर हाथ उठा दे तो फिर वो उसका बुरा हाल करती है, फिर चाहे वो पिता ही क्यों न हो. पिता और बिटिया की ये मासूम नोकझोंक आपका भी दिल जीत लेगी.
पापा-बेटी की क्यूट नोकझोंक
वीडियो को इंस्टाग्राम पर जिंदगी गुलजार है नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में क्यूट सी ढाई साल की एक बच्ची अपने पापा की क्लास लेती दिख रही है. पापा उसके साथ मस्ती करने के लिए मम्मी को जरा सा छू देते हैं और फिर क्या बिटिया पापा पर टूट पड़ती है. कभी थप्पड़ से तो कभी घूसे से, पहले तो पापा को मारती है और फिर बड़ी ही समझदारी से उन्हें समझाती थी है. उसके एक्सप्रेशन्स देखकर ऐसा लगता है कि जैसे कोई समझदारी भरा कोई पाठ पढ़ा रही है. भले ही उसकी तोतली बोली समझ न आए, लेकिन चेहरे के हावभाव और एक्सप्रेशन्स बता रहे हैं कि वह यही कहना चाहती है कि पापा मम्मी को मारते नहीं, वो हमसे बहुत प्यार करती हैं. वह बस बार-बार एक ही बात कहती है ‘मम्मी को नहीं मारना'.
यहां देखें वीडियो
'बिटिया घर की लक्ष्मी'
इस कमाल के वीडियो को देखकर लोग इस क्यूट सी बच्ची पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बेटियां बिना घर सूना है, ये बात सच है कि बेटियां ही घर की लक्ष्मी होती हैं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'मम्मी की बॉडीगार्ड है बिटिया.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'समझाने का तरीका बहुत बढ़िया है.'
ये भी देखें:- रील के चक्कर में बची बुजुर्ग की जान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं