/
/
/
Haryana Police Raid: मस्ती में झूम रहे थे युवक-युवतियां, अचानक आ धमकी पुलिस बोली-कागज दिखाओ, जो कुछ मिला...उससे मचा हड़कंप
पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला में पुलिस ने एक नाइट क्लब में रेड मारी है. रेड में पुलिस मौके से शराब को कब्जे में लिया है और साथ ही क्लब संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. अहम बात है कि क्लब के पास लाइसेंस नहीं था.
जानकारी के अनुसार, पंचकूला पुलिस और एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया था. पंचकूला के सेक्टर-9 के रूमरोज प्ले एंड पॉज क्लब में पंचकूला पुलिस और आबकारी विभाग की जॉइंट टीम ने रेड डाली. क्लब में अवेध रूप से शराब परोसी जा रही थी और साथ ही क्लब भी अवैध तरीके से चलाया जा रहा था. पुलिस ने संचालक अखिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
पंचकूला के सेक्टर-10 के चौकी इंचार्ज गुरपाल सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सेक्टर 9 के रूमरोज क्लब बिना लाइसेंस चल रहा है और यहां पर अवैध शराब पिलाई जा रही है. जब मौके पर जाकर रेड तो मौके पर चंडीगढ़ की शराब मिली. इस दौरान शराब पिलाने और क्लब चलाने का लाइसेंस मांगा तो दोनों ही संचालक के पास नहीं थे. इस दौरान युवक-युवतियां मस्ती में झूम रहे थे और नाच गाना चल रहा था.
पंचकूला में एक नाइट क्लब में पुलिस ने रेड डाली.
मौके से रेड लेबल दो बोतलें, 12 बोतले थंडर बोल्ट बीयर चंडीगढ़ मार्का, किंगफिशर की 5 सेल इन हरियाणा बोतल, करोना बीयर 6 बोतल, मैजिक मूमेंट एक बोतल खुली हुई पाई गई है. पुलिस ने सारी शराब और बीयर की बोतलें अपने कब्जे में ले ली हैं. मौके पर क्लब चला रहे अखिल को गिरफ्तार किया गया. आरोपी हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है. इस दौरान चौकी इंचार्ज गुरपाल सिंह एएसआई बृजेश कुमार और एक्साइज इंस्पेक्टर राजीव कपूर रहे.
Tags: Night Curfew Rules, Night Life, Police raid
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 10:11 IST