Last Updated:January 27, 2025, 10:27 IST
Maha Kumbh Viral Girl Monalisa: महाकुंभ पहुंच रहे यूट्यूबर से लेकर आम जनता तक मोनालिसा की के साथ इंटरव्यू और फोटो लेना चाहते हैं. ऐसे में वह परेशान हो गई है. बीच में यह भी खबर आई की मोनालिसा मेला छोड़कर चली गई ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- महाकुंभ में वायरल हुई लड़की मोनालिसा को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है.
- दावा किया जा रहा है कि मोनालिसा ने 10 दिन में करीब 10 करोड़ रुपये कमाए हैं.
Maha Kumbh Viral Monalisa: महाकुंभ में अपनी खूबसूरती और तीखे नैन-नक्श के कारण वायरल हुई मोनालिसा को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. इस बीच मोनालिसा को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मोनालिसा ने महाकुंभ में 10 दिन में 10 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. यह दावा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वहीं इस दावे को लेकर मोनालिया ने बड़ा बयान दिया है. मोनालिसा ने कहा कि अगर वो इतना पैसा कमाते तो यहां क्यों रहते और माला क्यों बेचते. मोनालिसा ने इस दावे को झूठ बताते हुए खारिज कर दिया है. मोनालिसा मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली है. मोनालिसा अपने परिवार के साथ महाकुंभ में रुद्राक्ष और मोतियों का माला बेच रही है. वहीं सोशल मीडिया सेंशेसन बनने के बाद मोनालिसा की परेशानियां भी बढ़ गई हैं.
महाकुंभ पहुंच रहे यूट्यूबर से लेकर आम जनता तक मोनालिसा की के साथ इंटरव्यू और फोटो लेना चाहते हैं. ऐसे में वह परेशान हो गई है. बीच में यह भी खबर आई की मोनालिसा मेला छोड़कर चली गई है. मोनालिसा ने भी बीच में आरोप लगाया था कि कुछ लोग उसे उठाने आए थे. मोनालिसा ने अपनी खूबसूरती से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. मोनालिसा की कत्थई आंखों और सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया है. महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा के बारे में जानने के लिए लोग खूब इच्छुक हैं. मोनालिसा को लेकर लोग तरह-तरह की जानकारी ढूंढ रहे हैं.
First Published :
January 27, 2025, 10:27 IST