महाराष्ट्र, झारखंड के विधान सभा चुनावों में भाजपा को जीत की पूरी उम्मीद है. इस बात का अंदाजा आपको इससे लग सकता है कि वोटों की गिनती शुरू होने से पहले ही दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में जलेबी छनने लगी है. भाजपा इन दो राज्यों और यूपी के उप चुनावों में केसरिया जलेबी का स्वाद चखने को बेताब है, वहींं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इस बार हरियाणा वाली गलती नहीं दोहराना चाहेगी क्योंकि वहां पर आए परिणामों से उसका मुंह कड़वा हो गया था.
इस बार इन चुनावों के एक्जिट पोल के नतीजे भजापा वाली गठबंधन पार्टियों के पक्ष में दिख रहे हैं लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि हरियाणा में एक्जिट पोल का अनुमान गलत हो गया था और परिणाम चौंकाने वाले थे. इन अनुमानों पर ही हरियाणा में कांग्रेस ने पहले से ही मिठाइयों का बंदोबस्त कर लिया था, लेकिन बाद में जब नतीजे आए तो भाजपा ने केसरिया जलेबी का स्वाद चखा.
ये भी पढ़ें: शुरुआती मतगणना में बांद्रा ईस्ट सीट पर जीशान सिद्दी आगे, पहला रुझान जल्द
राहुल गांधी का जलेबी कनेक्शन
दरअसर हरियाणा के विधान सभा चुनाव में सोनीपत में राहुल गांधी को जलेबी खिलाई गई थी. उसके राहुल गांधी ने जलेबी की तारीफ की थी. इसके बाद उन्होंने अपनी रैली में जलेबी की फैक्ट्री लगाने और उससे जुड़े कामगारों को बढ़ावा देने को कहा था.
चुनाव नतीजे के दिन ट्रेंड करने लगी जलेबी
राहुल गांधी के इस बयान के बाद से चुनावी नतीजे के दिन जलेबी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी. कांग्रेस के नेता जलेबी बनवाकर बांटने लगे. लेकिन जैसे जैसे नतीजे सामने आने लगे, भाजपा को जलेबी भाने लगी. भाजपा ने केसरिया जलेबी बनवाकर बांटनी शुरू कर दी. हरियाणा में भाजपा की जीत और हाथ से सत्ता दूर होने पर कांग्रेस के लिए जलेबी का स्वाद कड़वा हो गया.
2024 के महाराष्ट्र और झारखंड के विधान सभा चुनावों के आज के नतीजे ही बताएंगे कि भाजपा के लिए आज की जलेबी शुभ साबित होगी या फिर कांग्रेस जलेबी बांटेगी.
Tags: BJP, Jharkhand predetermination 2024, Maharashtra Elections
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 08:59 IST