पालघर: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और बीजेपी प्रत्याशी राजन नाइक पर मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगा है। नोट फॉर वोट के मामले में चुनाव आयोग ने दो एफआईआर दर्ज कराई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने तावड़े और बीजेपी उम्मीदवार राजन नाइक के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
नालासोपारा विधानसभा चुनाव अधिकारी शेखर घाडगे ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि यहां एक राजनीतिक दल की बैठक चल रही है। जब हमारी टीम यहां पहुंची तो देखा कि एक बैठक चल रही थी। यहां कुछ मात्रा में नकदी जब्त की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दो मामलों की तलाश जारी है। इससे चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा।