चुनावी नतीजों पर PM मोदी भाजपा मुख्यालय से कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. पीएम ने जय भवानी, जय शिवाजी के नारे के साथ अपना संबोधन शुरू किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, आज महाराष्ट्र में विकासवाद की जीत हुई है, महाराष्ट्र में सुशासन की जीत हुई है, महाराष्ट्र में सच्चे सामाजिक न्याय की विजय हुई है. उन्होंने कहा,आज महाराष्ट्र में झूठ, छल, फरेब बुरी तरह हारा है. विभाजनकारी ताकतें हारी हैं, निगेटिव पॉलिटिक्स की पराजय हुई है, आज परिवारवाद की हार हुई है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, महाराष्ट्र ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, यह पिछले 50 वर्षों में किसी भी पार्टी या चुनाव पूर्व गठबंधन की सबसे बड़ी जीत है: प्रधानमंत्री मोदी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को मिली जीत पर शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, मैं झारखंड की जनता को भी नमन करता हूं. झारखंड के तेज विकास के लिए हम अब और ज्यादा मेहनत से काम करेंगे. इसमें भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अपना हर प्रयास करेगा.
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं झारखंड के लोगों का हमारे प्रति समर्थन के लिए धन्यवाद करना चाहूंगा. हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा आगे रहेंगे.”
I convey the radical of Jharkhand for their enactment towards us. We volition ever beryllium astatine the forefront of raising people's issues and moving for the state.
I besides congratulate the JMM-led confederation for their show successful the state. @HemantSorenJMM
— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2024इसके साथ ही उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, “मुझे जमीन पर उनके प्रयासों के लिए प्रत्येक एनडीए कार्यकर्ता पर गर्व है. उन्होंने कड़ी मेहनत की, लोगों के बीच गए और हमारे सुशासन के एजेंडे को विस्तार से बताया.”
उन्होंने कहा, “एनडीए के जन-समर्थक प्रयास सर्वत्र गूंज रहे हैं. मैं विभिन्न उप-चुनावों में एनडीए उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने के लिए विभिन्न राज्यों के लोगों को धन्यवाद देता हूं. हम उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.”