Chhatarpur News: महिला ने दी इच्छा मृत्यु की एप्लीकेशन, तो एसपी ने भी दे दी रिसिविंग, फिर जो हुआ...?
नरेंद्र सिंह परमार, छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर से पुलिस को दिया एक शिकायती पत्र वायरल हो रहा है. इसमें पत्र में महिला ने पुलिस से परिवार सहित इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी है. इस पत्र पर जिले के एसपी ने रिसीविंग भी दे दी. इसके बाद यह पत्र चर्चा का विषय बन गया. अब इस पत्र को लेकर वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच की बात कर रहे हैं. दरअसल, यह मामला सीएम हेल्पलाइन पर की एक शिकायत से जुड़ा है. इस मामले में पीड़ित परिवार ने थानेदार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
छतरपुर के हरपालपुर की रहने वाली शोभा जंगरिया ने बताया कि एक मामले को लेकर उसके परिवार ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी. उसने आरोप लगाया कि इस शिकायत के बाद हरपालपुर के थानेदार पुष्पक शर्मा ने परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया. थानेदार ने उसके परिवार पर सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत को वापस लेने के दबाव बनाया. जब परिवार ने शिकायत वापस नहीं ली तो थानेदार ने उसके परिवार पर ही फर्जी केस बना दिए. महिला ने आरोप लगाया कि थानेदार शर्मा ने उसके परिवार को रात 12-12 बजे तक थाने में बैठाकर रखा.
महिला ने लगाया ये आरोप
महिला ने आरोप लगाया कि वह न्याय के लिए दर-दर भटकती रही. लेकिन, कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद महिला ने एसपी ऑफिस जाकर इच्छा मृत्यु का आवेदन दिया. एसपी ऑफिस ने भी इस आवेदन पर सील लगाकर महिला को शिकायत की रिसीविंग दे दी. पीड़ित परिवार के राजेंद्र जंगरिया ने बताया कि टीआई पुष्पक शर्मा ने पहले दो फिर एक और मुकदमा हमारे ऊपर लगा दिया है. हमारे परिवार पर अभी तक किसी तरह का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था. हमसे ये भी कहा जा रहा है कि हम टीआई से समझौता करके चलें. अब हमने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. हमारे पर इच्छा मृत्यु के अलावा कोई चारा नहीं है. हमें न्याय चाहिए.
Tags: Chhatarpur news, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 16:02 IST