गोरखपुर. एयर इंडिया की पायलट और गोरखपुर की प्रतिभाशाली सृष्टि तुली का मुंबई में शव मिलने के बाद से मातम पसरा हुआ है. सृष्टि के परिजनों ने बताया है कि जो लड़की बहुत हिम्मत वाली और धैर्य वाली थी, वह ऐसा कदम कैसे उठा सकती है. उसकी मौत से कुछ समय पहले तक वह खुश थी और उसने अपनी मां से बात की थी. आखिर उस रात ऐसा क्या हो गया, कि सृष्टि अब हमारे बीच नहीं है. परिजनों ने आशंका जताई है कि इस पूरे मामले में कोई और भी शामिल हो सकता है. मुंबई पुलिस ने सृष्टि के ब्वायफ्रेंड आदित्य पंडित को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में अरेस्ट किया है.
गोरखपुर में सृष्टि के परिजनों ने बताया है कि रविवार की रात ड्यूटी के बाद 12.30 बजे अपने फ्लैट पर पहुंची. इसके बाद उसने अपने ब्वायफ्रेंड आदित्य पंडित (27 वर्ष) के साथ खाना भी खाया. घर पहुंचने के बाद उसने गोरखपुर अपने घर मां से बात की. पुलिस के मुताबिक आदित्य ने बताया है कि वो उसके फ्लैट से दिल्ली अपने घर जाने के लिए रात 1.29 बजे निकला. इसके बाद रात 2 बजे के करीब सृष्टि ने उसे कॉल करके बताया कि वो सुसाइड करने जा रही है.
ब्वायफ्रेंड ने पुलिस को खबर क्यों नहीं दी?
सृष्टि के चाचा विवेक तुली का आरोप है कि जब उसने सुसाइड करने की बात कही थी, तो आदित्य ने पुलिस को खबर क्यों नहीं दी. इसके बाद क्राइम सीन के साथ छेड़छाड़ भी की गई. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों के बयान भी अलग-अलग हैं. इसके बाद उन्होंने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत केस दर्ज किया है. पीएम में हैंगिंग से डेथ की बात आई है. लेकिन उन्हें बिसरा से सारी बात साफ हो जाएगी.
क्या फ्लैट में कोई तीसरा शख्स था मौजूद
विवेक तुली ने कहा कि सृष्टि के फ्लैट की तीन चाबियां थीं. दो चाबी उसके पास और एक चाबी उसकी रूममेट के पास थी जो उस समय ड्यूटी पर थी. सृष्टि की दूसरी चाबी पुलिस को नहीं मिली है. वह चाबी कहां और किसके पास थी. क्या फ्लैट में कोई भी था, ये तीसरा शख्स कौन हो सकता है.
Tags: Air india, Flight Pilot, Gorakhpur metropolis news, Gorakhpur news, Gorakhpur quality updates, Gorakhpur Police, UP police
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 22:18 IST