बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना डिबाई कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. डिबाई पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग की एक महिला सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह गैंग कार में बैठकर यात्रियों से लूटपाट किया करता था. लुटेरे गैंग में एक महिला सहित पांच सदस्य शामिल थे. थाना डिबाई पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी. फिलहाल पुलिस ने 1.39 लाख की नगदी सोने-चांदी के आभूषण तीन तमंचा दो चाकू पुलिस ने बरामद किए हैं. आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई दो कार भी पुलिस ने बरामद की हैं. पकड़े गए आरोपियों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है. सुरेंद्र पर 15, मोहित पर 7, सौदान सिंह पर 4, शनि पर 2, नीरज पर 2, और महिला लुटेरी सोनिया पर 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं. सभी आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं.
दरअसल, बुधवार रात पुलिस टीम भीमपुर दोराहे पर वाहनों की चेकिंग में जुटी हुई थी. इसी दौरान चौकी प्रभारी को सूचना मिली कि दो कारों में सवार कुछ लोग केवल महिला सवारियों को बैठा रहे हैं. पुरुष सवारी मिलने पर उन्हें बैठाने में आनाकानी कर रहे हैं. पुलिस ने शक होने पर दोनों कारों को रुकवाया. तलाशना शुरू करने पर दोनों कार सवार अनूपशहर की ओर भाग निकले. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों कारों को अलीगढ़ अनूपशहर रोड की सूरजपुर मखेना नहर से पकड़ लिया. दोनों कारों में एक महिला समेत पांच लोग सवार थे. पूछताछ में आरोपियों ने लूटपाट की वारदात कबूल कीं.
बेसमेंट में युवक के साथ बैठी थी लेडी डॉक्टर, पुलिस ने मारा छापा, नजारा देख उड़ गए होश
आरोपियों में मोहित और सोनिया भाई-बहन हैं. पुलिस के मुताबिक, 20 नवंबर को भीमपुर दोराहे से कार में बैठाकर एक महिला से लूटपाट की थी. बाद में उसे कसेर स्टेशन पर उतार दिया था. 21 नवंबर को स्याना के हापुड़ अड्डे पर एक महिला और 24 नवंबर को इसी थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप से बिठाकर एक अन्य महिला से लूटपाट की थी. इससे पहले आरोपियों ने दो अक्टूबर को कोतवाली डिबाई के धर्मपुर चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की थी.
एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया, ‘एसओजी टीम और थाना डिबाई की टीम ने मिलकर ऐसे गैंग को पकड़ा है जो महिला सवारियों को निशाना बनाते थे. गैंग के सदस्य रास्ते में सवारी देखकर महिलाओं को बैठा लेते थे. फिर रास्ते में ही उनके बैग के लॉक को तोड़कर कीमती सामान चुरा लेते थे. ये अपने साथ महिला को भी रखते थे ताकि सवारियों पर विश्वास जमाया जा सके. सवारियों को बाद में ठगी का अहसास होता था.’
Tags: Bulandshahr news, Mp news, Shocking news
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 21:56 IST