शादियों के सीजन की शॉपिंग के लिए बेस्ट है दिल्ली की यह मार्केट, शरारे और लहंगे
Chandni Chowk Lehenga Market: दिल्ली के बाजार देशभर में ट्रेंडी और लेटेस्ट कलेक्शन के लिए मशहूर माने जाते हैं. दिल्ली में जब कोई भी पर्यटक आता है, तो दिल्ली के बाजारों में खरीदारी करने के लिए जरूर जाता है. चांदनी चौक में भी ऐसी मार्केट है, जहां पर साड़ियों और लहंगों के लिए काफी मशहूर बाजार लगता है. इसे लोग लहंगा बाजार के नाम से भी जानते हैं. यहां पर ट्रेंडी और लेटेस्ट खूबसूरत साड़ियां और डिजाइनर लहंगे बहुत आसानी से मिल जाएंगे.
इस बाजार में महंगे से महंगे और सस्ते से सस्ते लहंगे मिल जाते हैं. खासकर शादियों के सीजन के लिए आप यहां से सस्ते में शॉपिंग कर सकते हैं.
चांदनी चौक में कहां से खरीदें लहंगा-साड़ी
दुकानदार अजय गोयल ने बताया कि यहां पर हर तरह के डिजाइनर लहंगे आसानी से मिल जाएंगे. यदि अपनी पसंद का कोई भी लहंगा बनवाना चाहते हैं, तो आपको यहां उपलब्ध हो जाएगा. दुकानदार ने बताया कि लोग देशभर से लहंगा और साड़ियां खरीदने के लिए आते हैं.
लेटेस्ट और सुंदर होते हैं सारे डिजाइन
इस बाजार में सबसे ट्रेंडिंग और लेटेस्ट डिजाइन के लहंगे, साड़ियां, क्रॉप टॉप, शरारा और गरारा मिलते हैं. दुकानदार ऋषभ जैन ने बताया कि यहां फैंसी लहंगों में सजीली के लहंगे काफी ज्यादा चल रहे हैं, जिनकी कीमत 3,000 रुपए से लेकर 40,000 रुपए तक होती है. उन्होंने आगे बताया कि आजकल साड़ियों में जरकन की साड़ी और बनारसी पैटर्न वाली साड़ी काफी ज्यादा चल रही है, जिसकी कीमत 250 रुपए से लेकर 30,000 तक जाती है. वहीं, शरारा और गरारा की कीमत 1,200 रुपए से लेकर 13,000 तक की है.
इसे भी पढ़ें – ठंड के सॉफ्ट-स्टाइलिश कपड़े लेने हैं, तो पहुंच जाएं इन मार्केट में, 100 रुपये में मिल जाएंगे टॉप
कैसे पहुंचे यहां
यहां पहुंचने के लिए आपको दिल्ली मेट्रो की यलो लाइन पकड़कर चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा. गेट नंबर 2 से बाहर निकलते ही 2 मिनट की दूरी पर लहंगा बाजार मिल जाएगा. यह मार्केट रविवार के दिन बंद रहती है. सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम के 8:00 बजे तक खुलती है.
Tags: Delhi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 12:12 IST