हजारीबाग: दिमागी रूप से बीमार या मानसिक विक्षिप्त लोगों का कोई सटीक इलाज नहीं है. कई बार ऐसे लोग अपने घरों से बाहर निकल जाते हैं. अगर ध्यान नहीं दिया तो कहां चले जाते हैं कि उन्हें खोजना भी मुश्किल होता है. कई बार अपने ही लोग ऐसे लोगों को घर से बाहर निकाल देते हैं. हजारीबाग के दारू प्रखंड के रहने वाले मनोज कुमार इन मानसिक विक्षिप्त लोगों के हमदर्द बन कर उभरे है. वह पूरे जिले भर में मानसिक विक्षिप्त लोगों के मददगार के रूप में जाने जाते है. पेशे से फास्ट फूड का दुकान चलाने वाले मनोज कुमार अपनी कमाई का एक प्रमुख हिस्सा इन्हीं लोगों के इलाज और सेवा में खर्च करते है. इसके लिए उन्होंने एक संस्था भी बनाई है जिसका नाम सेवा ही धर्म है.
मनोज कुमार ने लोकल 18 से कहा कि उनके अंदर बचपन से ही सेवा की भावना है. लोगों की सेवा करना ही भगवान की सेवा करने के बराबर है. जिस कारण से वह मानसिक विक्षिप्त लोगों की सेवा कर रहे हैं. साल 2016 में एक होटल के समीप उन्होंने देखा कि एक मानसिक विक्षिप्त भोजन मांग रहा था. उसकी गंदी वेशभूषा, बदन में गंदगी और घाव होने के कारण से होटल संचालक चाह कर भी मदद नहीं कर रहा था. उन्हें ज्ञात हुआ कि लोग ऐसे लोगों की मदद तो करना चाहते हैं लेकिन गंदगी होने के कारण से घृणा भी करते हैं.
2015 से जुटे है इस काम में
साल 2015 से वह इस काम में जुटे हुए हैं. अब तक वह हजारों लोगों की साफ सफाई कर चुके है. उन्हें जहां भी मानसिक विक्षिप्त लोग मिलते हैं. वह उनकी साफ सफाई करते है. उन्हें अच्छे से स्नान करवाते है. उन्हें नए कपड़े पहनाते है. अगर शरीर में किसी भी प्रकार की बीमारी या घाव हो तो उसका उपचार कर उसे बेहतर जगह पहुंचाने की कोशिश करते हैं. अन्यथा संसाधनों के कारण उसका उपचार कर उसे छोड़ देते हैं. प्रयास या भी रहता है कि इन लोगों को वापस उनके घर तक पहुंचा दिया जाए.
डॉक्टर के माध्यम से कराते है उपचार
मनोज आज हजारीबाग जिले के साथ-साथ अपनी सेवाएं पूरे प्रदेश में देते हैं. उन्होंने अपनी गाड़ी को ही इलाज का एंबुलेंस बना दिया है. जिसमें वह कपड़े, दवाई और जरूरत के समान लेकर चलते है. मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों को घर से बिल्कुल नहीं निकालना चाहिए. उन्हें समय दीजिए, डॉक्टर के माध्यम से उनका उपचार करवाइए. लोग प्रेम के माध्यम से उनका उपचार कर सकते है. मनोज का मोबाइल नंबर 9430321720 है.
Tags: Hazaribagh news, Hindi news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 14:22 IST