जैसे-जैसे समय बदल रहा है, विज्ञान भी अपने पांव पसार रहा है. जो चीज़ें हमारे लिए कल मुश्किल होती थीं, वो अब आसान होती जा रही हैं. बहुत से कामों के लिए हमें घंटों लग जाते थे और मेहनत भी ज्यादा करनी पड़ती थी. अब वो सारे काम मशीनों के ज़रिये झट से हो जाते हैं. इसमें समय और श्रम दोनों ही बचता है.
उदाहरण के तौर पर पहले कपड़े धोने में खासी मेहनत लगती थी, लेकिन अब कपड़े मशीन के ज़रिये झट से धो जाते हैं. अब जापान के ओसाका में मौजूद साइंस को-ऑपरेशन की ओर से एक ऐसी मशीन बनाई जा रही है, जो आलसी लोगों के लिए परफेक्ट है. ये मशीन इंसानों को नहलाने का काम करेगी. सुनकर हो गए ना हैरान?
इंसानों को ‘धोने की मशीन’
साल 1970 में ओसाका कंसाइ एक्सपो में पैनासोनिक होल्डिंग्स कॉर्पोरेशन की ओर से पहली बार कपड़े धोने की मशीन लॉन्च की गई थी. अब इसी देश में इंसानों को धोने या उन्हें नहलाने की मशीन पर काम हो रहा है. साइंस कॉर्पोरेशन की ओर से बाथटब और शॉवर्स बनाए जाते हैं. इसकी कंपनी की ओर से “Mirai Ningen Sentakuki” नाम की मशीन बनाई जा रही है, जो पहली ह्यूमन वॉशिंग मशीन कही जा रही है. इस कंपनी के मुखिया आयोमा ने बताया कि वे साल 2025 में ओसाका कंसाइ एक्सपो में इस मशीन को लॉन्च करेंगे.
क्या होगी खासियत?
इस मशीन में जो टेक्नोलॉजी होगी वो कमाल है. इसके ज़रिये बड़े-बड़े एयर बबल्स की मदद से अल्ट्रासाउंड क्रिएट किया जाएगा, फिर प्लास्टिक बॉल्स की मदद से यूज़र की मसाज हो सकेगी. ये बबल्स अच्छी तरह से शरीर को साफ कर देंगे. सेंसर्स के ज़रिये यूज़र की पल्स और बायोलॉजिकल डेटा को कलेक्ट करके एआई की मदद से सही तरह से सर्विस दी जाएगी. ये कॉकपिट के शेप की होगी और इसमें गर्म पानी भरा होगा. इसे पहले लॉट में 1000 लोगों के लिए बनाया जाएगा, जो इसे टेस्ट करेंगे.
Tags: Science news, Trending news, Viral news
FIRST PUBLISHED :
November 30, 2024, 08:51 IST