Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 27, 2025, 10:32 IST
Ground Report: जीटी रोड पर लगने वाले जाम से परेशान लोगों की राय जानने के लिए जब लोकल 18 की टीम ने बातचीत की तो लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार की यह नीति सही नहीं है.
मुगलसराय जीटी रोड पर लगा जाम
चंदौली: जिले के मुगलसराय में सिक्स लेन बनाम फोर लेन का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. पड़ाव से लेकर गोधना तक सड़क निर्माण के लिए कई जगह मकान और दुकानें तोड़ी जा रही हैं, लेकिन मुगलसराय में ऐसा नहीं हो रहा है. जिले में अन्य स्थानों पर सड़क सिक्स लेन की बनाई जा रही है, लेकिन मुगलसराय में दुकानदारों को बचाने के कारण इसे फोर लेन में बदला जा रहा है.
जीटी रोड पर लगने वाले जाम से परेशान लोगों की राय जानने के लिए जब लोकल 18 की टीम ने बातचीत की तो लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार की यह नीति सही नहीं है. मुगलसराय से होकर गुजरने वाली जीटी रोड गुरुद्वारे के पास फोर लेन में बदल जा रही है, जबकि इसे सिक्स लेन होना चाहिए. इससे लोगों को पुल के दूसरे किनारे जाने के लिए वैकल्पिक रास्ते अपनाने पड़ रहे हैं. सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सरकार को अपने तय उद्देश्य के अनुसार इसे सिक्स लेन बनाना चाहिए. समस्या के समाधान के लिए हाल ही में आक्रोश मार्च भी निकाला गया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
रोड चौड़ीकरण से विकास के नए अवसर
लोगों का कहना है कि सड़क चौड़ी होने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और विकास को नई गति मिलेगी. वाराणसी इसका उदाहरण है, जो तेजी से आगे बढ़ रहा है. जाम की समस्या के कारण व्यवसाय पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. सिक्स लेन की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब अन्य स्थानों पर सिक्स लेन बन रही है, तो मुगलसराय में फोर लेन क्यों? सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने की आवश्यकता है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. जाम के कारण एंबुलेंस भी फंस जाती है, जिससे रोजाना मरीजों की जान को खतरा बना रहता है.
पैदल चलने को मजबूर लोग
स्थानीय लोगों ने अपनी परेशानी साझा करते हुए बताया कि जाम के कारण कई बार वाहन छोड़कर पैदल ही ऑफिस जाना पड़ता है. महिलाओं को पैदल चलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है. स्कूली बच्चे भी जाम में फंस जाते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है. सुबह स्कूल जाने के बाद घर लौटने में शाम हो जाती है.
Location :
Mughalsarai,Chandauli,Uttar Pradesh
First Published :
January 27, 2025, 10:32 IST
मुगलसराय में नए रोड को लेकर मचा बवाल, बड़ा आंदोलन खड़ा करने की तैयारी