मुगलों के जमाने से है दिल्ली में यह 200 साल पुरानी मेहंदी की दुकान
Hakim Herbal Mehandi Shop: पुरानी दिल्ली में कुछ ऐसी ऐतिहासिक दुकानें हैं, जहां जाकर आप खुद को खरीदारी करने से रोक नहीं पाएंगे. इन्हीं सब दुकानों में से एक नाम ऐसा भी है, जो 200 साल पुरानी है और जिसका नाम हकीम द हर्बल शॉप. इस दुकान की खासियत है इनके द्वारा बनाए जाने वाली हर्बल मेहंदी और कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स.
बहुत खास है यहां मिलने वाली मेहंदी
इस दुकान के मालिक शोभित अरोड़ा ने बताया कि इस दुकान का पूरा नाम हकीम नियादर मल ओम प्रकाश है. इसका नाम इनके दादाजी और पिताजी के नाम पर रखा गया है. शोभित ने आगे बताया कि उनके दादाजी और पिताजी यूनानी डॉक्टर थे और उन्हीं के बनाए गए फार्मूले से उन्होंने इस मेहंदी को तैयार किया. शोभित ने बताया कि मुगलकालीन दौर में इनकी हर्बल मेहंदी और कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स लाल किले के अंदर भी भेजे जाते थे.
इसे भी पढ़ें – Delhi Top Mehndi Artist: दिल्ली में यहां से लगवाएं मेहंदी, बेहद सुंदर होते हैं डिजाइन, खूबसूरत लगेंगी आप
इनका यह भी दावा था कि बाकी किसी भी मेहंदी के मुकाबले इनकी मेहंदी गहरा रंग देती है. उन्होंने यह भी बताया कि यह एक बार में करीब 500 किलो के आसपास तक की मेहंदी तैयार कर लेते हैं. मेहंदी के बारे में और ज्यादा बताते हुए इन्होंने कहा कि यह इसे बनाते वक्त हर एक नेचुरल इनग्रेडिएंट का इस्तेमाल करते हैं. उनके कस्टमर ऑनलाइन भी उनकी यह मेहंदी देश और विदेश में मंगवाते हैं.
मेहंदी और ब्यूटी प्रोडक्ट्स की वैरायटी
इस दुकान पर बालों के लिए हाथों के लिए अलग-अलग मेहंदी मिलती है. यहां हाथों पर लगाने वाले मेहंदी के कोन केमिकल फ्री रहते हैं. वहीं, बालों की हर्बल मेहंदी 500 रुपए किलो और हाथों की मेहंदी 600 रुपए किलो के हिसाब से मिलती है. शोभित ने बताया कि उनकी यह सब मेहंदी लेबोरेटरी टेस्टेड है. ब्यूटी प्रोडक्ट्स में यहां पर आपको हर्बल उपटन, ब्राइडल उपटन और चेहरे पर लगाने वाला चंदन का फेस पैक भी मिल जाएगा. यहां हर्बल उपटन 2000 रुपए किलो और ब्राइडल
Tags: Delhi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 17:05 IST