/
/
/
कुर्सी नहीं मिली तो भड़क गए BJP MLA सतपाल जांबा, बोले-बुलाया ही क्यों, अफसरों में मची भगदड़
कैथल. हरियाणा के कैथल जिले के पूंडरी से भाजपा विधायक सतपाल जांबा एक बार फिर से विवादों में हैं. इस बार कुर्सी नहीं मिलने पर विधायक का पारा चढ़ गया और वह अफसरों पर भड़क गए. बाद में आनन फानन में कुर्सी का इंतजाम किया गया.
दरअसल, शुक्रवार को कैथल जिला परिषद की बैठक हो रही थी. इस मीटिंग में पूंडरी से विधायक सतपाल जांबा निर्धारित समय पर बैठक में पहुंच गए. इस दौरान पार्षद और चेयरमैन निर्धारित समय के बाद आए. विधायक ने वहां जाकर देखा तो उनके नाम की कोई कुर्सी या नेम प्लेट नहीं लगाई गई थी. इस पर विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया तथा अधिकारियों से पूछा कि व्यवस्था की जिम्मेवारी किसकी है. वे इस पर कड़ा संज्ञान लेंगे.
उन्होंने कहा कि यहां पर सांसद की कुर्सी या नेम प्लेट भी नहीं है. ऐसे में कर्मचारियों की भगदड़ मच गई तथा आनन फानन में कुर्सी का प्रबंध किया गया. इस दौरान उन्होंने चेयरमैन से कहा कि अगर कुर्सी नहीं लगानी थी तो उन्हें लैटर ही क्यों भेजा. इस दौरान विधायक को 20 मिनट कुर्सी के लिए इंतजार करना पड़ा. अहम बात है कि इस दौरान दूसरी कुर्सियां खाली थी.
हरियाणा के कैथल में जिला परिषद की मीटिंग.
पहले भी विवादों में रहे थे विधायक
इससे पहले भी बीते सप्ताह विधायक विवाद में रहे थे. कैथल जिले में ही एक सभा जब गांव की महिला प्रधान कार्यक्रम में नहीं पहुंची थी तो विधायक ने विवादित बोल बोले थे. विधायक ने पूछा था कि प्रधान कहां हैं और कहा था कि सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग आ जाएगी कि कोई हमें भी देखने सुनने आया है. इसका वीडियो वायरल होने के बाद फिर विधायक को माफी मांगनी पड़ी थी.
Tags: Haryana BJP
FIRST PUBLISHED :
November 23, 2024, 08:55 IST