ठाणे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रस्तावित जल टैक्सी सेवा से लोग मुंबई में कहीं से भी आगामी नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक 17 मिनट में पहुंच सकेंगे. इससे यात्रा का समय कम होगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री रविवार रात महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने मुंबई तथा ठाणे में संपर्क में बदलाव लाने और यातायात की भीड़भाड़ को कम करने के मकसद से सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को रेखांकित किया. राज्य में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. नवी मुंबई में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का परिचालन मार्च 2025 में शुरू होने की उम्मीद है. गडकरी ने कहा कि प्रस्तावित जल टैक्सी सेवा शुरू होने पर यात्रियों को मुंबई के किसी भी हिस्से से नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचने में ‘‘केवल 17 मिनट ’’ लगेंगे.
ये भी पढ़ें- क्विक कॉमर्स खा रहा है किराना दुकानों को, क्यों उदय कोटक ने दी ये बड़ी चेतावनी?
क्या होती है वाटर टैक्सी
वाटर टैक्सी एक नाव है जो आम तौर पर शहरी इलाकों में पब्लिक या प्राइवेट ट्रांसपोर्ट सर्विस मुहैया कराती है. फ्रांस, त्रिनिनाद, न्यूजीलैंड और अमेरिका समेत कई देशों में वाटर टैक्सी चलती हैं. वहीं, भारत में पहली बार वाटर टैक्सी, केरल में साल 2020 में शुरू की गई थी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस पहल का समर्थन करने के लिए हवाई अड्डे के पास ‘जेटी’ का निर्माण पहले ही किया जा चुका है. उन्होंने कहा, ‘‘ मुंबई और ठाणे के आसपास के विशाल समुद्री मार्गों का इस्तेमाल कर हम यातायात की भीड़ और वायु प्रदूषण को काफी हद तक कम कर सकते हैं.’’
मुंबई और पुणे में यातायात संबंधी समस्याओं पर गडकरी ने नयी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इसके पूरी तरह शुरू हो जाने पर बाहरी यातायात का मार्ग परिवर्तित हो जाएगा तथा महानगरीय क्षेत्रों में भीड़भाड़ कम हो जाएगी.
(भाषा से इनपुट के साथ)
Tags: Business news, Delhi Metro News, Ola Cab
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 13:42 IST