हाइलाइट्स
मेरठ के रैपिड रेल यार्ड में लोहे का ढांचा गिरने से बड़ा हादसे ढांचे के चपेट में आकर एक इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई चार अन्य मजदूर घायल भी हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है
मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में रैपिड रेल के प्रोजेक्ट यार्ड में बड़ा हादसा हुआ है. एल एंड टी कंपनी के यार्ड में लोहे का भारी भरकम स्ट्रक्चर गिरने से इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई. साथ ही चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कंपनी के अधिकारियों ने घटना को छुपाने की कोशिश की, लेकिन बाद में इलेक्ट्रिशियन की मौत पर हादसे की खबर सामने आई. फिलहाल इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है. वहीं पुलिस अधिकारियों की माने तो तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के शताब्दी नगर की है, जहां पर एलएंडटी कंपनी का यार्ड है. इसी यार्ड में नमो भारत ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम किया जाता है. यार्ड में इलेक्ट्रीशियन और बाकी मजदूर काम कर रहे थे. तभी अचानक लोहे का भारी भरकम स्ट्रक्चर मजदूरों के ऊपर गिर गया, जिससे चार मजदूर बुरी तरह घायल हो गए. वहीं सुबोध नाम के इलेक्ट्रीशियन को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इलाज को लेकर परिजनों ने आक्रोश व्यक्त किया, लेकिन अभी तक किसी ने भी कोई तहरीर नहीं दी है.
चार घायलों का चल रहा इलाज
पहले तो कंपनी के अधिकारियों ने इस घटना को छुपाने की कोशिश की. इसके बाद उन्होंने बताया कि मेरठ के प्रीकास्ट यार्ड में एक गंट्री के डेमोबिलाइजेशन करने के दौरान हादसा हुआ, जिसमें पांच मजदूर घायल हुए. जिसमें से एक की मौत हो गई, बाकी चार का इलाज अभी भी चल रहा है. पुलिस अधिकारियों की माने तो अगर इस मामले में कोई तहरीर पुलिस को मिलेगी तो मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई भी की जाएगी. आपको बताने की मेरठ में रैपिड प्रोजेक्ट तेजी से चल रहा है, लेकिन इस साल में कई हादसे भी सामने आए हैं.
Tags: Meerut news, UP latest news
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 13:06 IST