Ground Report: इस बार सिंदरी की मुस्लिम वोटर किधर करवट मारेगी?
Jharkhand Assembly Election 2024: सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में इस बार मुस्लिम वोटर अपनी अहम भुमिका निभाने जा रहे हैं. वह ...अधिक पढ़ें
- News18 Jharkhand
- Last Updated : November 18, 2024, 11:40 IST
धनबाद. सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में इस बार मुस्लिम वोटरों की भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है. मुस्लिम समुदाय के वोटों को लेकर महागठबंधन और एनडीए, दोनों ने उम्मीदें लगा रखी हैं. परंपरागत रूप से मुस्लिम मतदाता महागठबंधन के साथ माने जाते हैं, लेकिन इस बार समीकरण बदलते दिख रहे हैं.
हमने सिंदरी के विभिन्न इलाकों में जाकर मुस्लिम मतदाताओं की राय जानने की कोशिश की. चाय की दुकान पर बैठे सफीक आलम ने खुलकर कहा, इस बार मेरा वोट एनडीए की प्रत्याशी को जाएगा. पिछले 5 सालों में एनडीए विधायक तारा देवी ने काफी विकास कार्य किए हैं. मैं मुस्लिम जरूर हूं, लेकिन मेरा मानना है कि वोट काम के आधार पर देना चाहिए, और एनडीए ने इसमें कोई कमी नहीं छोड़ी.
महागठबंधन ने काम किया
हालांकि, दूसरी तरफ वास्कर अली का रुख महागठबंधन के पक्ष में था. उन्होंने बताया, महागठबंधन की सरकार ने महिलाओं के लिए सम्मान योजना शुरू की, जिससे मेरे घर की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है. बीजेपी की सरकार में ऐसी कोई पहल नहीं हुई. महागठबंधन ने काम किया है और आगे भी करेगा. इसी वजह से मैं महागठबंधन के प्रत्याशी को वोट दूंगा.वहीं, युवा मतदाता शेर मोहम्मद अंसारी ने साफ कहा, बबलू महतो को मौका मिलना चाहिए. पिछले 5 सालों में विकास के नाम पर सिर्फ ठगा गया है. अब बदलाव की जरूरत है.
दिलचस्प बात यह है कि यहां मुस्लिम समुदाय में एकमत राय नहीं दिखी. कुछ लोग एनडीए के समर्थन में थे, तो कुछ महागठबंधन को ही बेहतर विकल्प मानते हैं. हालांकि, यह धारणा जरूर टूटती नजर आ रही है कि मुस्लिम वोट हमेशा महागठबंधन के पक्ष में जाते हैं. सिंदरी की राजनीतिक लड़ाई में मुस्लिम वोटरों की यह विभाजित राय चुनावी नतीजों पर बड़ा असर डाल सकती है.अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी नतीजों में मुस्लिम मतदाताओं की यह बहस किस करवट बैठती है.
Editer- Anuj Singh
Tags: Dhanbad election, Dhanbad news, Jharkhand predetermination 2024, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 11:40 IST