'मैं समंदर...' फडणवीस की 5 साल पुरानी वह बात, क्यों बढ़ा रही शिंदे की टेंशन?

3 hours ago 1

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी महायुति गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है. खबर लिखे जाने तक बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी का गठबंधन 221 सीटों पर बढ़त बनाए हैं. इसमें बीजेपी सबसे अधिक 133 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी ने राज्य की कुल 288 विधानसभा सीटों में से 149 पर चुनाव लड़ा था और इस तरह पार्टी का स्ट्राइक 89 फीसदी से भी अधिक रहा है.

महाराष्ट्र में सत्ताधारी महायुति गठबंधन की इस प्रचंड के जीत के बाद राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर मंथन शुरू हो चुका है. बीजेपी के इस शानदार प्रदर्शन का सेहरा देवेंद्र फडणवीस के सिर सजाया जा रहा है और बीजेपी नेता उन्हें सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे ने यह कहकर सियासी हलचल बढ़ा दी है कि सीएम पद के लिए सबसे ज्यादा सीटों वाला कोई फॉर्मूला तय नहीं हुआ था.

फिर चर्चा में फडणवीस की 5 साल पुरानी वह बात
इस बीच बीजेपी की इस जीत के साथ देवेंद्र फडणवीस की पांच साल पुरानी एक बात अचानक से चर्चा में आ गई. कई लोग इसे सीएम शिंदे की टेंशन बढ़ाने वाला भी बता रहे हैं. दरअसल पिछले विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी की सरकार नहीं बनने पर पूर्व सीएम फडणवीस ने विधानसभा में कहा था, ‘मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना. मैं समंदर हूं. लौटकर वापस आऊंगा!’

मेरा पानी उतरता देख
मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना
मैं समंदर हूँ
लौटकर वापस आऊँगा ! : देवेंद्र फड़नवीस (1 दिसंबर 2019)

आज ठीक 5 साल बाद इन्होंने जो कहा था वो कर दिया। @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/Qqn5AbkCrd

— Sunil Yadav (@SunilYadavBJP) November 23, 2024

फडणवीस ने यह बात तो 2019 में कही थी, लेकिन अब 2024 के चुनाव नतीजों के बाद लोग इसे सीएम पद की दावेदारी से जोड़कर देख रहे हैं. वैसे अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि महायुति गठबंधन से कौन मुख्यमंत्री होगा, लेकिन सीएम पद के लिए फडणवीस का नाम सबसे ऊपर है.

यह भी पढ़ें- ‘एक हैं तो सेफ हैं…’ महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत की वजह सीएम योगी नहीं तो कौन?

फडणवीस ने चुनाव नतीजे आने के बाद अपनी मां सरिता फडणवीस से भी फोन पर बात की. उनकी मां ने उन्हें पार्टी की बड़ी जीत पर बधाई दी और यह भी पूछा कि वह नागपुर कब आएंगे.

क्या देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम बनेंगे?
वहीं देवेंद्र फडणवीस की मां ने मीडिया से बात करते हुए भरोसा जताया कि वह मुख्यमंत्री बनेंगे. सरिता फडणवीस ने कहा, ‘देवेंद्र ने बहुत मेहनत की. खाना खाने पर भी ध्यान नहीं दिया. मुख्यमंत्री बनेगें इसमें कोई बात ही नहीं है.’

इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ फडणवीस से बात की. उधर फडणवीस ने महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले से भी मुलाकात की.

उधर महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा, इस बारे में पूछे जाने पर बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि यह फैसला पार्टी गठबंधन सहयोगियों के साथ मिलकर लेगी. हालांकि, सीएनएन-न्यूज18 से बात करते हुए महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य प्रसाद लाल ने कहा, ‘सभी लोग साथ होंगे. निश्चित रूप से महायुति सरकार बनेगी. कल तक इंतजार करते हैं, लेकिन मेरा मानना ​​है कि देवेंद्र फडणवीस सीएम बनेंगे.’

देवेंद्र फडणवीस साल 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं. 2019 में कांग्रेस और एनसीपी के साथ शिवसेना के गठबंधन करने के बाद फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. फिर 2022 में जब भाजपा ने शिवसेना (शिंदे) के साथ गठबंधन करके महाराष्ट्र में महायुति सरकार बनाई, तो वे उपमुख्यमंत्री बन गए. महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के केंद्र में उनका नाम रहा है. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि फडणवीस सीएम के तौर पर वापसी करेंगे या नहीं.

Tags: Devendra Fadnavis, Maharashtra bjp, Maharashtra Elections

FIRST PUBLISHED :

November 23, 2024, 15:19 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article