Last Updated:January 27, 2025, 10:15 IST
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज की आशा भोसले की पोती जनाई के साथ फोटो काफी वायरल हो रही थी. इस फोटो के सामने आने के बाद से दोनों के रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा हो रही थी. अब सिराज और जनाई ने आखिरकार अपने रिश्ते प...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मोहम्मद सिराज और जनाई भोसले की डेटिंग की खबरें छाई हुई थीं.
- सिराज ने जनाई के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की.
- जनाई ने भी सिराज को भाई कहकर पोस्ट रीशेयर की.
नई दिल्ली. दिग्गज बॉलीवुड सिंगर आशा भोसले की पोती जनाई भोसले उभरती हुई सिंगर हैं जो इन दिनों अपनी एक तस्वीर के चलते सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जनाई ने अपने 23वें बर्थडे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिनमें भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज भी नजर आए थे. इस फोटो के सामने आने के बाद से दोनों के रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा हो रही थी. फैंस कयास लगा रहे थे कि शायद जनाई और सिराज डेट कर रहे हैं. अब दोनों ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से अपने रिश्ते की सच्चाई बयां कर दी है.
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने सोशल मीडिया पर आशा भोसले की पोती के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन लिखा. वो अपने कैप्शन में लिखते हैं, ‘मेरी बहना के जैसी कोई बहना नहीं. बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं. जैसा है चांद सितारों में, मेरी बहना है एक हजारों में’. इस पोस्ट को जनाई ने भी रीशेयर किया है.
यहां देखें पोस्ट
(फोटो साभार-instagram@mohammedsirajofficial)
सिराज और जनाई में है भाई-बहन का रिश्ता
वो इस स्टोरी को अपनी स्टोरी में री शेयर करते हुए लिखती हैं, ‘मेरे प्यारे भाई’. दोनों के इस कैप्शन से ये साफ हो गया है कि मोहम्मद सिराज और जनाई भोसले के बीच कोई रोमांटिक रिलेशनशिप नहीं है, बल्कि दोनों एक-दूसरे को भाई-बहन की तरह समझते हैं और काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं.
बर्थडे में शामिल हुए थे कई सितारे
बता दें, जनाई ने इंस्टाग्राम पर अपने 23वें बर्थडे की फोटोज शेयर की थी. उनके बर्थडे सेलिब्रेशन में आशा भोसले, जैकी श्रॉफ, क्रिकेटर मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर, एक्ट्रेस आयशा खान सहित कई नामी सितारे शामिल हुए थे. उनकी इन फोटोज पर फैंस ने दिल खोलकर प्यार लुटाया था.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 27, 2025, 10:15 IST