सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसा एक दिन नहीं जाता होगा जब कुछ वायरल न होता हो। हर दिन लोग न जाने कितने ही वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हैं। उसमें कुछ वीडियो बहुत ही अलग होते हैं और लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं। इसके बाद वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो ही जाता है। वीडियो में अगर अच्छा कंटेंट मिलता है तो लोग उसकी तारीफ करते हैं, हैरान करने वाला कंटेंट देखकर लोग हैरान भी होते हैं तो वहीं कई बार क्रिंज वीडियो दिख जाता है तो उसे देखने के बाद लोग ट्रोल करने में भी पीछे नहीं हटते हैं। ऐसे कई वीडियो आपने सोशल मीडिया पर देखे होंगे जिसे देखने के बाद लोगों ने कमेंट करके शख्स को ट्रोल किया होगा। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप सभी ने कृष फिल्म को देखा ही होगा। इंडियन सुपरहीरो कृष को लोग काफी पसंद करते हैं और कई बच्चे तो आपको उसके फैन हैं। अभी जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें एक शख्स कृष की तरह एक्टिंग करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि सिग्नल पर कई गाड़ियां रुकी हुई हैं। वहीं एक शख्स जिसने कृष जैसा कॉस्ट्यूम पहना हुआ है। वो सड़क पर स्लो मोशन में भागते हुए अपना वीडियो बना रहा है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में वो सिर्फ भागते हुए और कैमरे में देखते हुए नजर आ रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर jeejaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, '166P में कृष।' वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कैमरा मैन पर क्या गुजर रही होगी। दूसरे यूजर ने लिखा- मौत आ जाए पर इतना कॉन्फिडेंस न आए। तीसरे यूजर ने लिखा- पाकिस्तानी सस्ता कृष। चौथे यूजर ने लिखा- कृष की थर्ड कॉपी। एक अन्य यूजर ने लिखा- आगे ये भैंस से टकरा जाएगा।
ये भी पढ़ें-
खेलो तो ऐसा खेलो कि देखने वाला दंग हो जाए, Video देख आप भी कहेंगे 'वाह खिलाड़ी वाह'
अरे गजब! अपनी ही शादी में पंडित बन गया दूल्हा, पढ़ने लगा मंत्र; अब वायरल हो रहा Video