Sagar News: पर्यटकों के लिए टूरिस्ट बनेगी ये गाईड, धर्म संस्कृति और प्रकृति के अनमोल खजाने से कराएगी रूबरू
/
/
/
Sagar News: पर्यटकों के लिए टूरिस्ट बनेगी ये गाईड, धर्म संस्कृति और प्रकृति के अनमोल खजाने से कराएगी रूबरू
खिमलासा
अनुज गौतम, सागर : ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील के किनारे स्थित सागर शहर जितना खूबसूरत है उतने खूबसूरत यहां के पहाड़, जंगल, नदियां झरने, किले, तालाब और मंदिर भी हैं. लेकिन जानकारी के अभाव में पर्यटक इन स्थानों पर नहीं पहुंच पाते हैं. जिला पुरातत्व एवं पर्यटन समिति के द्वारा सागर टूरिस्ट गाइड के नाम से एक किताब तैयार कराई गई है, जिसमें सभी जगह की सांस्कृतिक ऐतिहासिक और पर्यटन से संबंधित तथ्य परख जानकारी रहेगी. इनको शहर की सभी होटलो में लाइब्रेरियन में सरकारी विभागों में प्राइवेट ऑफिसों में रखा जाएगा ताकि लोग अपने समृद्धसाली इतिहास के साथ धर्म संस्कृति और कला को जान सके.
जिला पर्यटन समिति के नोडल अधिकारी रूपेश उपाध्याय बताते हैं कि जब कोई व्यक्ति सागर आता है और वह पूछता है कि घूमने के लिए यहां क्या है तो लोग गिनी चुनी एक दो चीज ही बता पाते हैं. जबकि पर्यटन के लिहाज से पूरा सागर भरा पड़ा है. चारों दिशाओं में किसी भी तरफ निकल जाए हर तरफ आपको कुछ ना कुछ जरूर मिलेगा जिसे देखकर आप आनंद से भर जाएंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए सभी चीजों को इस सागर टूरिस्ट गाइड किताब में समाहित करने का प्रयास किया गया है. किताब तैयार हो गई है जैसे ही मुख्यमंत्री सागर आएंगे तो उनके हाथों से इसका विमोचन किया जाएगा. इसके बाद यह सभी को उपलब्ध होने लगेगी. जिससे सागर जिले को पर्यटन केंद्र के रूप में भी पहचान मिलेगी पर्यटकों का आना-जाना होगा तो आर्थिक स्थिति में और भी बढ़ोतरी होगी.
सागर टूरिस्ट गाइड की किताब में जिले के सभी ऐतिहासिक किले और उनसे जुड़ी स्मृतियों को शामिल किया गया है, जितने भी प्राकृतिक सौंदर्य वाली दर्शनीय स्थल है उन सभी को रखा गया है इसके अलावा सागर में देवस्थानों की लंबी श्रृंखला है जिन्हें एक-एक कर बड़ी शिद्दत से संजोया गया है. सागर शहर में सिटी पार्क अटल पार्क लाखा बंजारा झील डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, राजघाट सहित यहां के देवस्थानों को लिया गया है.
Tags: Sagar news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 21:29 IST