बुरहानपुर:मध्य प्रदेश के लोगों में सेवा भाव देखने को मिलता है. यहां के लोग सेवा भाव के काम सबसे अधिक करते हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में भी एक संगठन है कर्मचारियों का जो पिछले 1 वर्ष से सेवा भाव का कार्य कर रहा है.
जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने सेवा संगठन की एक साल पहले शुरुआत की थी. जो बेसहारा लोग होते हैं. उनके परिवार में यदि किसी की मौत हो जाती है. यह सभी लोग अंतिम संस्कार की क्रियाएं पूरी करने के लिए परिवार को मदद करते हैं. कुछ लोगों के शव उनके घरों तक पहुंचाने में परिवार का साथ देते हैं. इस संगठन में 100 से अधिक लोग जुड़े हुए हैं जो इस कार्य के लिए अपने घर खर्च की राशि एकत्रित करते हैं.
कर्मचारियों ने दी जानकारी
टीम को सेवा संगठन के रवि सिंगोतीया और सुशील पान पाटिल ने लोकल 18 से कहा कि यह संगठन की हमने एक वर्ष पहले शुरुआत की थी. सेवा संगठन के नाम से हम ग्रुप चलाते हैं. जिसमें 100 से अधिक लोग जुड़े हुए हैं जो अपने घर खर्च की राशि बचाकर हमें राशि लाकर देते हैं. हम इस राशि को एकत्रित कर कर रखते हैं. इस राशि से हम उन लोगों की मदद करते हैं जिनके परिवार में मौत हो जाती है. उनके अंतिम संस्कार के लिए कोई राशि नहीं होती है. हम उससे उन्हें सामान खरीद कर देते हैं तो वहीं यदि कोई ट्रेन से गिरकर यात्री मर जाता है तो उसको उसके स्थान तक पहुंचाने के लिए भी हम कार्य करते हैं.
100 लोगों का बन गया संगठन
संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि केवल हम 20 लोगों ने इस पहल की शुरुआत की थी. जब हमारे इस कार्य को लोगों ने देखा तो हमसे लोग और जोड़ने गए आज हमारे जिला अस्पताल के सभी कर्मचारी इस संगठन में जुड़े हुए हैं जो हर संभव मदद के लिए खड़े रहते हैं.
Tags: Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 15:40 IST