आलू के खेत में दिखाई दिया बाघ
लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां कुकरा बांकेगंज मार्ग के लोहियापुर के समीप जंगल में नहीं, आलू के खेत में जंगल का खतरनाक जानवर बाघ टहलता हुआ दिखाई दिया. इस दौरान बाघ को देखकर किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, बाघ देखने के बाद गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ऐसे में कई बार बाघ का किसानों के फसलों में घूमते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इस हमले में कई किसान घायल भी हो चुके हैं.
बता दें कि लखीमपुर में बाघ और तेंदुआ के डर से किसान अपने खेतों की ओर नहीं जा पा रहे हैं. जहां कभी बाघ और तेंदुए गन्ने के खेतों को अपना ठिकाना बना लिए हैं. ऐसे में जंगल के इस खतरनाक जानवर की वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने ग्रामीणों को सतर्क और जागरूक रहने की सलाह दी. साथ ही खेतों की ओर कम जाने को कहा है.
किसानों में है डर का माहौल
दरअसल, बरसात के मौसम में दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में पानी भर जाने के कारण वन्यजीव जंगलों से निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच गए थे. परंतु अब बाघ और तेंदुआ पुनः जंगलों में वापस नहीं लौट रहे हैं. क्योंकि ये जानवर गन्ने के खेतों को अपना ठिकाना बना लिया है. जिस कारण ग्रामीण इलाकों में लगातार चहलकदमी देखी जा रही है, जिससे इन जानवरों को जंगल वापस लौटने की संभावना कम हो गई है.
इस कारण किसानों को अपने खेतों में काम करने में परेशानी हो रही है. बांकेगंज क्षेत्र में बाघ और तेंदुआ के हमले से कई किसान घायल हो चुके हैं. वहीं, वन विभाग की टीम द्वारा लगातार पिंजरे लगाकर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. परंतु सफलता हाथ नहीं लग पा रही है.
दुधवा में बढ़ी बाघ की संख्या
वहीं, दुधवा नेशनल पार्क में तेंदुआ और बाघ की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. पर्यटकों द्वारा इन जानवरों को देखने के लिए जिप्सी सफारी का आनंद लिया जा रहा है. कई कार सवारों ने तेंदुए की मौजूदगी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल भी हो रहा है.
Tags: Lakhimpur Kheri News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 11:52 IST