मुफ्त अल्ट्रासाउंड
Ultrasound In Free: आजकल इलाज करवाना बहुत मुश्किल हो गया है. एक बार डॉक्टर के पास जाएं तो मोटी रकम खर्च हो जाती है. खासतौर पर टेस्ट जो हजारों के होते हैं. अल्ट्रासाउंड कराने के लिए भी मोटी रकम कर्च करनी पड़ती है. लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आप मुफ्त में भी अल्ट्रासाउंड करा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.
कौन उठा पाएगा फ्री अल्ट्रासाउंड का लाभ?
गरीब असहाय गर्भवती महिलाओं को इलाज के अभाव में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वो अल्ट्रासाउंड व सोनोग्राफी नहीं करा पाती हैं. ऐसे में सरकार ने महिलाओं को फ्री अल्ट्रासाउंड करने के लिए एक स्कीम शुरू की है. नाम है ए.न.सी चेकअप योजना. जो महीने में चार दिन लागू होती है. लोकल 18 से बात करते हुए चिकित्सा अधीक्षक रामबदन राजभर बताते हैं कि सरकार द्वारा महिलाओं के लिए ए.न.सी चेकअप योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का कुछ चिन्हित स्थानों पर फ्री में अल्ट्रासाउंड कराया जा रहा है.
सेंटर में जाकर उठा पाएंगे लाभ
यह कुछ ही जगह पर महीने में चार दिन होता है. अल्ट्रासाउंड कराने के लिए आपको सामुदायिक स्वास्थ्य के मोहम्मदाबाद गोहाना से कोड प्राप्त करना होगा. नंबर लगाने के बाद यह कर कोड आप यदि चिन्हित किए गए अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जाते हैं, तो वहां आपका निशुल्क अल्ट्रासाउंड किया जाएगा. जिस अल्ट्रासाउंड जांच के लिए आपको 700 से 800 हजार रुपए तक देना पड़ता है, वह जांच आपका बिल्कुल निशुल्क करवा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – ठीक दिख रहे फल-सब्जी भी हो सकते हैं खतरनाक, सेहत से करते हैं प्यार, तो खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
इन तारीख पर मिलेगा लाभ
बी आर टी आर अल्ट्रासाउंड सेंटर, प्रमोद निदान केंद्र व सुपर लाइफ अल्ट्रासाउंड सेंटर पर आप निशुल्क जांच करा सकते हैं. लेकिन जांच से पहले आपको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आकर नंबर लगाकर कर क्यूआर कोड प्राप्त करना होगा. यह हर महीने के 1 तारीख,9 तारीख, 16 तारीख और 24 तारीख को चिन्हित किए गए. अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर निशुल्क कराया जाता है. तो अब ऐसे में आपको अल्ट्रासाउंड करने के लिए पैसे देने की कोई जरूरत नहीं है. आप सीएचसी से क्यूआर कोड प्राप्त कर तीन स्थानों पर अपना निशुल के अल्ट्रासाउंड करा सकते हैं.
Tags: Health, Local18, Mau news, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 10:56 IST