मध्य प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए समय-समय पर अनेको प्रयोग किए जाते हैं. विद्यार्थियों का शिक्षा का स्तर सुधरे जिससे सभी विद्यार्थी शिक्षित हो जाए. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में भी एक नवाचार किया जा रहा है.
यहां पर 4 दिसंबर को नेशनल अचीवमेंट सर्वे होने जा रहा है. जिसमें कक्षा तीसरी छठवीं और नवव्वी के विद्यार्थी शामिल होंगे. यह सर्वे 107 स्कूलों में होगा. जिसमें 2000 से अधिक विद्यार्थी सर्वे में सम्मिलित होकर प्रश्न पत्र हल करेंगे. जिसके माध्यम से विद्यार्थियों के शिक्षा के स्तर की जांच होगी. इसके बाद कार्य योजना बनाकर उन्हें नया प्रोजेक्ट देकर पढ़ाई कराई जाएगी.
प्रभारी अधिकारी ने दी जानकारी
टीम को प्रभारी अधिकारी राजेश साल्वे ने लोकल 18 से कहा कि शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए नेशनल अचीवमेंट सर्वे 4 दिसंबर को होने जा रहा है. जिसमें 107 स्कूल के विद्यार्थी शामिल होंगे. कक्षा तीसरी छठवीं और नवीन के विद्यार्थी इसमें सम्मिलित किए जाएंगे. उससे पहले हमारे द्वारा एक प्रश्न पत्र तैयार कराया गया है. जिसको हम स्कूलों में देकर हल करवा रहे हैं. ताकि विद्यार्थी इस सर्वे में पास हो और उनकी गुणवत्ता की जांच होगी. इसके बाद नए प्रोजेक्ट के माध्यम से पढ़ाई के लिए शासन प्रशासन नई तकनीक का इस्तेमाल करेगा.
2000 से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल
इस नेशनल अचीवमेंट सर्वे में 2000 से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे. जिसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा भी तैयारी की जा रही है. इस में खास बात यह हैं कि इस बार सरकारी स्कूलो के साथ प्राइवेट स्कूल में भी यह सर्वे होने जा रहा है. इससे विद्यार्थियों के शिक्षा का स्तर सुधर सकें.
Tags: Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 29, 2024, 14:32 IST