जबलपुर: यदि आप ट्रेन में सफर करते हैं. यह खबर आपके काम की हैं. दरअसल, बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस और जबलपुर-अंबिकापुर इंटरसिटी सहित 20 ट्रेनों को 21 नवंबर से 30 नवंबर के बीच रद्द कर दिया गया है. बिलासपुर रेल मंडल के नौरजाबाद स्टेशन में तीसरी रेल लाइन जोड़ने का काम किया जाएगा. जिसके चलते कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है. जिसके चलते पश्चिम मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली 20 ट्रेनें रद्द रहेगी.
1) 23 नवम्बर से 02 दिसम्बर 2024 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
2) 21 से 30 नवम्बर 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
3) दिनांक 23 से 30 नवम्बर 2024 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
4) दिनांक 24 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2024 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
5) दिनांक 22 से 30 नवम्बर 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
6) दिनांक 23 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2024 तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
7) दिनांक 25, 27 एवं 29 नवम्बर 2024 को रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8) दिनांक 26, 28 एवं 30 नवम्बर 2024 को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
9) दिनांक 23 से 30 नवम्बर 2024 तक कटनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
10) दिनांक 24 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2024 तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली निरस्त ट्रेन
11) दिनांक 23 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2024 तक इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
12) दिनांक 22 से 30 नवम्बर 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
13) दिनांक 25 एवं 28 नवम्बर 2024 को लखनऊ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
14) दिनांक 26 एवं 29 नवम्बर 2024 को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
15) दिनांक 26 एवं 29 नवम्बर 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-नज़मुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
16) दिनांक 27 एवं 30 नवम्बर 2024 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
17) दिनांक 24 एवं 26 नवम्बर 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपूर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
18) दिनांक 25 एवं 27 नवम्बर 2024 को कानपूर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपूर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
19) दिनांक 24 नवम्बर 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
20) दिनांक 25 नवम्बर 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों के बदले गए रूट
1) गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस दिनांक 23 से 29 नवम्बर 2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट होते हुए गंतव्य को जाएगी.
2) गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 23 से 29 नवम्बर 2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी.
Tags: Hindi news, Jabalpur news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news, Train 18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 16:22 IST